रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपरान्ह 3 बजे स्तरीय किसान समृद्धि मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह तीन दिवसीय किसान समृद्धि मेला का आयोजन बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है। समारोह की अध्यक्षता कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू एवं रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक रजनीश सिंह, विधायक रेणु जोगी, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास, बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू तथा मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद शामिल होंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।