लखनऊ। योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इकाना स्टेडियम व आसपास अव्यवस्था से उपजे हालात पर शासन की नाराजगी से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा है। आला अफसरों ने बैठक कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में खामियों पर चर्चा की। दोबारा इस तरह के आयोजन में कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर करने के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अभिषेक प्रकाश व पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी एडीएम, एसडीएम, डीसीपी, एडीसीपी शामिल हुए।
बैठक में व्यवस्था में कहां कमी रह गई, इस पर गहन मंथन हुआ। तय किया गया कि इकाना स्टेडियम के आसपास कई और रैंप के साथ ही पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। स्टेडियम के पिछले हिस्से को और अधिक विकसित किया जाएगा। गोमती नदी पर एक और पुल बनाने और सर्विस रोड समेत मुख्य सड़क को चौड़ा करने पर भी सहमति बनी। ताकि दोबारा इस तरह के आयोजन हों तो कोई परेशानी न हो। साथ ही इसके लिए जिम्मेदारियां भी तय करने की योजना बनाई गईं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।