दुनिया की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका के एक फ़ैसले ने टेनिस जगत में हलचल मचा दी है. ओसाका ने फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता से हटने का फ़ैसला किया है. लेकिन ये फ़ैसला किसी चोट के कारण नहीं है. दरअसल अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ओसाका ने मैच के बाद मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था. लेकिन प्रतियोगिता के आयोजक ओसाका के फ़ैसले से ख़ुश नहीं थे. उन्होंने ओसाका पर जुर्माना लगाया और कहा कि अगर वो मीडिया से बात नहीं करेंगी, तो उन्हें प्रतियोगिता से बाहर भी किया जा सकता है. लेकिन अगले ही दिन ओसाका ने ख़ुद ही प्रतियोगिता से हटने की घोषणा कर दी.
अपने फ़ैसले का ऐलान करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि वर्ष 2018 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने के बाद से ही वो अवसाद का सामना कर रही हैं.
23 वर्षीय ओसाका ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वे अपनी मानसिक स्थिति की वजह से मैच के बाद का न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस नहीं करेंगी. रविवार को ही ओसाका ने फ़्रेंच ओपन के अपने पहले मैच में रोमानिया की पैट्रिसिया मारिया टिग को सीधे सेटों में हराया था. लेकिन मीडिया के सामने न आने के कारण आयोजकों ने उन पर 15 हज़ार डॉलर का जुर्माना लगा दिया. बाद में ग्रैंड स्लैम आयोजकों की ओर से एक साझा बयान भी आया, जिसमें ओसाका को प्रतियोगिता से निलंबित करने की बात कही गई थी. लेकिन अब ओसाका ने ख़ुद ही प्रतियोगिता छोड़ने की घोषणा कर दी है. उनका कहना है कि वे अब कुछ समय कोर्ट के बाहर भी व्यतीत करेंगी. ओसाका ने कहा, "जब भी समय ठीक होगा, मैं सचमुच आयोजकों के साथ मिलकर इस पर चर्चा करना चाहूँगी कि कैसे खिलाड़ियों, प्रेस और फ़ैन्स के लिए स्थितियाँ बेहतर बनाई जा सकती हैं."
फ़्रेंच टेनिस फ़ेडरेशन के अध्यक्ष जाइल्स मोरेटॉन ने कहा है कि दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का प्रतियोगिता से हटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, "हमें नाओमी के लिए दुख है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामना देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अगले साल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी."
मोरेटॉन ने कहा, "सभी ग्रैंड स्लैम, डब्लूटीए, एटीपी और आईटीएफ़ की ओर से, हम सभी खिलाड़ियों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम हमारी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के अनुभव के हर पहलू में लगातार सुधार कर रहे हैं. इनमें मीडिया भी शामिल है. हमने हमेशा ही ऐसा करने की कोशिश की है." ओसाका ने इस पूरे मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए लिखा है, "यह ऐसी स्थिति नहीं है, जिसकी मैंने कभी कल्पना या इरादा किया था, जब मैंने कुछ दिन पहले पोस्ट किया था. मेरा मानना है कि अब इस टूर्नामेंट और अन्य खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि मैं इस प्रतियोगिता से हट जाऊँ ताकि सब पेरिस में चल रही प्रतियोगिता पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें." उन्होंने आगे लिखा है- मैं कभी भी विचलित नहीं होना चाहती थी और मैं ये स्वीकार करती हूँ कि मेरी टाइमिंग आदर्श नहीं थी और मेरा संदेश और स्पष्ट हो सकता था. ज़्यादा महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं मानसिक स्वास्थ्य को कभी कम नहीं मानूँगी और न ही इसे हल्के में इस्तेमाल करूँगी. लेकिन सच्चाई ये है कि वर्ष 2018 के यूएस ओपन से ही मैंने मानसिक अवसाद झेला है और इससे निपटने में मुझे काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी है.
नाओमी ओसाका ने आगे लिखा है- जो भी मुझे जानता है, उन्हें ये पता है कि मैं अंतर्मुखी हूँ. जिन्होंने भी मुझे प्रतियोगिताओं में देखा होगा, वो ये नोटिस करेंगे कि मैं अक़्सर हेडफ़ोन्स पहनती हूँ क्योंकि इससे मुझे अपनी सामाजिक घबराहट कम करने में मदद मिलती है.
उन्होंने अपने बयान में लिखा है, "हालाँकि टेनिस से जुड़े मीडिया ने हमेशा मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया (मैं उन सभी संयमित और शांत पत्रकारों से माफ़ी मांगती हूँ, जिनको शायद मैंने चोट पहुँचाई होगी), मैं सार्वजनिक रूप से बोलने में स्वाभाविक नहीं रहती हूँ. जब भी दुनियाभर की मीडिया के सामने मुझे बोलने के लिए आना होता है, उसके पहले मुझे अंदर से काफ़ी घबराहट होने लगती है." "मैं काफ़ी नर्वस हो जाती हूँ. मुझे हमेशा उनसे बात करने और सर्वश्रेष्ठ जवाब देने में तनाव महसूस होने लगता है."
ओसाका कहती हैं, "यहाँ पेरिस में, मैं पहले से ही अपने को असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी, इसलिए मैंने सोचा कि अपना ध्यान रखना ज़्यादा उचित है और मैंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हिस्सा लेना छोड़ दिया. मैंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी क्योंकि मुझे लगता है कि यहाँ के नियम के कुछ हिस्से काफ़ी पुराने हैं और मैं इसे उजागर करना चाहती थी." उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को निजी तौर पर लिखा था और ये बताया था कि वे प्रतियोगिता के बाद उनसे इस मुद्दे पर बात करेंगी क्योंकि ये प्रतियोगिताएँ काफ़ी तेज़ होती हैं. ओसाका ने बयान में लिखा है- अब मैं कोर्ट से अलग कुछ समय बिताने जा रहा हूँ. लेकिन जब समय ठीक रहेगा, मैं आयोजकों के साथ मिलकर ये चर्चा करना चाहूँगी कि कैसे खिलाड़ियों, प्रेस और फ़ैन्स के लिए स्थितियाँ बेहतर की जा सकें. कई खिलाड़ियों ने ओसाका के फ़ैसले का समर्थन किया है, तो कई ने कहा है कि उन्हें प्रतियोगिता से नहीं हटना चाहिए था.
दुनिया की 25वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की कोको गॉफ़ ने कहा- मज़बूत रहो, मैं आपकी संवेदनशीलता की प्रशंसक हूँ. 18 बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब जीतने वाली अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा ने कहा, "मैं नाओमी ओसाका को लेकर काफ़ी दुखी हूँ. मैं उम्मीद करती हूँ कि वो ठीक हो जाएँगी. एक एथलीट के रूप में हमें अपने शरीर का ख़्याल रखना पड़ता है और शायद मानसिक और भावनात्मक पहलू छोटे हो जाते हैं. ये सिर्फ़ एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने या न करने का मुद्दा नहीं है. शुभकामना नाओमी, हम सभी आपके साथ हैं." अमेरिका के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफ़ेन करी ने कहा- आप कभी ऐसा फ़ैसला नहीं करे. जब सामर्थ्यवान अपनों की रक्षा नहीं करते, तब ऐसा क़दम उठाना काफ़ी प्रभावशाली है. आपके लिए बहुत सम्मान है. नाओमी की साथी खिलाड़ी अमेरिका की सरीना विलियम्स ने कहा- मैं नाओमी की परेशानी महसूस कर सकती हूँ. काश मैं उन्हें गले लगा पाती, क्योंकि मैं भी ऐसी स्थितियों में रही हैं. जैसे भी वो इसका सामना करना चाहती हैं, आपको उन्हें ऐसा करने देना चाहिए.
ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं के नियम के अनुसार मीडिया से बातचीत न करने के अपने दायित्व का पालन न करने पर खिलाड़ियों पर 20 हज़ार डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. वीमेंस टेनिस असोसिएशन (डब्लूटीए) का कहना है कि खिलाड़ियों की ज़िम्मेदारी अपने खेल और अपने फ़ैन्स के प्रति होती है, इसके लिए उन्हें प्रतियोगिताओं के दौरान मीडिया से बात करनी होती है. फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि नाओमी के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शामिल न होने के फ़ैसले के बाद उन्होंने नाओमी से अपील की थी कि वे अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करें, लेकिन वे इसमें नाकाम रहें.
साभार बीबीसी हिन्दी
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।