पूरी कहानी समझने के लिए चित्र पर क्लिक कर वीडियो देखें
नई दिल्ली (राजीव रंजन तिवारी)। यकीन मानिए, कांग्रेस की जान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में ही बसी है। जिस दिन से इन तीनों लोगों ने कांग्रेस को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया, उसी दिन से कांग्रेस का नाश आरंभ हो जाएगा। आज मुझे यह चर्चा इसलिए करनी पड़ी रही है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते रहते हैं। वैसे लोगों को मेरी सलाह कि वे पहले खुद के अंदर झांककर देखें कि वो पार्टी के लिए क्या कर रहे हैं। रहा सवाल राहुल गांधी का तो यकीन मानिए, उनसे बेहतर देश में कोई नेता नहीं है। हर वक्त देश, जनता और कांग्रेस के हित की बात सोचने वाले राहुल गांधी की जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम होगी।
देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी का आज हैप्पी बर्थडे है। राहुल गांधी को ईश्वर दीर्घायु करें, यही शुभकामना है। दरअसल, आज राहुल गांधी की चर्चा करने की इच्छा इसलिए हो रही है, क्योंकि देश की मौजूदा दशा और दिशा दोनों डिस्टर्ब है। कोरोना महामारी ने तो कुछ ज्यादा ही हालत बिगाड़ रखी है। देश की सत्ता पर काबिज पार्टी के नेताओं और उसके आईटी सेल द्वारा राहुल गांधी के बारे में न जाने क्या-क्या कहकर भ्रामक प्रचार किया जाता रहा है। लेकिन राहुल विरोधियों को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि वे राहुल गांधी का विरोध नहीं करते बल्कि देश के भविष्य का विरोध करते हैं। मैं राहुल गांधी को देश का भविष्य इसलिए कह रहा हूं कि मौजूदा सरकार की रीति-नीति की वजह से जब-जब देश संकट फंसने वाला होता है, तब-तब राहुल गांधी सरकार को अगाह करते रहते हैं। लेकिन उनकी बात मानने वाला कौन है। नतीजा आज सबके सामने है। देश की आर्थिक दशा हो अथवा महामारी से निपटने की व्यवस्था, हर बारे में राहुल गांधी ने समुचित सलाह सरकार को दी, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। अफसोस की बात यह है कि राहुल गांधी की देश हित में दी गई बेहतरीन सलाह को सतापक्ष के लोग न सिर्फ हवा में उड़ाते रहते हैं बल्कि उनके बारे में उल्टी-पुल्टी बातें कर जनता को गुमराह करने की भी कोशिश करते हैं।
खैर, इन बातों से राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो जोश, जज्बा और जुनून की मिसाल हैं। बिना मान-अपमान की चिंता के वे आगे बढ़ने के बारे में सोचते रहते हैं। कौन क्या कह रहा है, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। उनके पास विजन है। कांग्रेसजनों को चाहिए कि राहुल गांधी की नीति-रीति को पूरी मजबूती के साथ देश की जनता तक पहुंचाएं और यह समझाने की कोशिश करें कि राहुल गांधी से बेहतर कुछ नहीं। शायद भविष्य में इसका परिणाम बेहतर हो। आखिर में मैं भी राहुल गांधी को जन्म दिन की मुबारकवाद देता हूं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।