ताज़ा ख़बर

शराब बंदी वाले बिहार में मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब रखने की छूट क्यों?

पटना। बिहार सरकार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामसूरत राय के एक स्कूल से शराब का जखीरा मिलने की ख़बर सामने आई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन राय ने तेजस्वी के आरोपों को ग़लत बताया है। इस मामले को लेकर बिहार की विधानसभा में काफी हंगामा भी हुआ है। राय ने कहा है कि तेजस्वी अपनी पार्टी के विधायकों से उनके और उनके परिवार के बारे में पता करवा लें। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार किसी भी तरह का ग़लत व्यापार नहीं करता है। मंत्री ने कहा कि जिस ज़मीन से शराब बरामद हुई है, वह उनके छोटे भाई के नाम पर है। उनके भाई से यह ज़मीन एक आदमी ने कोचिंग चलाने के नाम पर ली थी। इसी आदमी ने वहां दारू का ट्रक मंगवाया था। इस आदमी के साथ ही एक लड़की को भी गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी साबित हो जाएंगे तो मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। मंत्री के स्कूल से शराब मिलने का यह आरोप इसलिए अहम है क्योंकि बिहार में शराबबंदी लागू है और अगर तेजस्वी का यह आरोप सही है कि यह स्कूल मंत्री का है तो यह बेहद गंभीर मामला है। रामसूरत राय को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के करीबियों में गिना जाता है। बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू होने के पांच साल बाद भी इस तरह की ख़बरें आती रहती हैं कि राज्य के कई इलाक़ों में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। पिछले महीने चार जिलों मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, कैमूर और रोहतास में जहरीली शराब पीने से लगभग बीस लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकारों की आमदनी का एक बड़ा जरिया शराब से होने वाली कमाई ही है। लेकिन नीतीश ने जब शराब को बैन किया तो बिहार के लोगों ने उनके फ़ैसले का स्वागत किया। लेकिन यह भी आरोप लगता है कि बिहार में आज भी शराब जिसे चाहिए, वह आसानी से हासिल कर लेता है और इस काम में पुलिस-प्रशासन के अफ़सरों की मिलीभगत होती है क्योंकि उनकी मिलीभगत के बिना शराब की तस्करी संभव ही नहीं है। नीतीश को एक तरफ विपक्ष की ओर से इस बात की आलोचना सहनी पड़ती है कि उनकी सरकार में शराब की तस्करी चरम पर है तो दूसरी ओर अपने सहयोगी दलों के हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी भी शराब की तस्करी को लेकर सवाल उठाती रही हैं। आखिर में सवाल यह है कि यदि तेजश्वी यादव का आरोप सही है तो रामसूरत राय को शराब का कारोबार करने की छूट क्यों है? बहरहाल, यह जांच का विषय है। देखना है कि होता क्या है? (साभार सत्य हिन्दी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शराब बंदी वाले बिहार में मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब रखने की छूट क्यों? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in