भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय परिसर में ओडिशा सरकार के वित्तमंत्री निरंजन पुजारी उद्घाटक द्वारा 72वां आॅल इण्डिया कांग्रेस सम्मेलन कीट में उद्घाटित हो गया। प्रो अच्युत सामंत संस्थापक कीट-कीस,सांसद लोकसभा तथा मुख्य संरक्षक 72वें एआईसीसी ने अपने संबोधन में यह बताया कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि यह 72वां एआईसीसी कीट में इस वर्ष भी आयोजित हो रहा है जिसके लिए इण्डियन कामर्स एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण को वे आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 2014 में भी कीट में यह आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रो-वायसचान्सलर प्रो सस्मिता सामंत जो इस सम्मेलन की सचिव हैं ने कहा कि वाणिज्य और व्यापार आर्थिक विकास के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते हैं जिसका पूरा ध्यान आईसीए को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रखना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रो एच वेंकटेशवारलु, वाणिज्य विभाग ओस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद तथा प्रेसिडेंट आईसीए ने कहा कि यह 72वां एआईसीसी हमसब के लिए एक अकादमी महोत्सव है। ऐसे में आर्थिक विकास के लिए नये विचारों तथा नवाचार आदि पर सघन विचार-विमर्श परम आवश्यक है। वहीं एम डी विश्वविद्यालय रोहतक के वाणिज्य विभाग के प्रो नरेन्द्र कुमार तथा आईसीए सचिव, प्रो मानस पाण्डेय हेड बिजिनेश इकोनोमिक्स एफएमएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय, यूपी तथा कार्यपालक वायस प्रेसेडिंट आईसीए तथा प्रो जयंत कुमार परीडा संगठन सचिव 72वें एआईसीसी आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। अवसर पर आईसीए का सर्वोच्च सम्मान मनुभाई एम साहा मेमोरियल अवार्ड तथा दो लाख रुपये कैश पुरस्कार प्रो हरदीप चहल, जम्मू विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर को प्रदान किया गया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।