ताज़ा ख़बर

मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने मनाया दिवाली बंधु मिलन

भुवनेश्वर। नेत्रहीन संघ सभागार, यूनिट-3 में 04 नवंबर को मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल के नेतृत्व में समिति दिवाली बंधु मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें बाल कलाकार हर्ष दारुका, स्वीटी अग्रवाल, महिलाओं में श्वेता चैधरी और मोहिनी वर्मा आदि ने उम्दा नृत्यगायन का प्रदर्शन किया वहीं जया बिन्दल ने सुमधुर गीतगायन प्रस्तुत किया। समिति की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने बताया इस आयोजन का उद्देश्य मारवाड़ी महिलाओं के बीच आपसी मेल-मिलाप बढ़ाना है। उन्हें समाजसेवा के लिए उन्मुख करना है। मंच संचालन मनीता पवार और संगीता अग्रवाल ने किया। समिति दिवाली बंधु मिलन को यादगार बनाने समिति के सभी सदस्यों ने समिति दिवाली बंधु मिलन को यादगार बनाने हेतु सामूहिक फोटो सत्र आयोजित किया गया। अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल के अनुसार हाल ही में 03 नवंबर को सुबह में संपन्न चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन भोर में कुआखाई नदी तट नहरकंटा रोड छठघाट पर हजारों लोगों को चाय-बिस्कुट नि:शुल्क मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की ओर से उपलब्ध कराया गया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने मनाया दिवाली बंधु मिलन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in