ताज़ा ख़बर

आपणो जटनी परिवार,भुवनेश्वर ने मनाया दिवाली बंधु-मिलन

भुवनेश्वर। स्थानीय नेत्रहीन संघ,यूनिट-3 सभागार में आपणो जटनी परिवार,भुवनेश्वर ने अपने कुल लगभग 150 परिवारों के बच्चों,महिलाओं और सदस्यों के साथ मिलकर दिवाली बंधु-मिलन मनाया। इस अवसर पर आपणो जटनी परिवार भुवनेश्वर के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता,बड़े-बुजुर्गों का चरण-स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।वही परिवार की युवतियों और महिलाओं ने अपनी बड़ी-बुजुर्ग माताओं आदि का आशीष लिया। आपणो जटनी परिवार भुवनेश्वर के सभी सदस्यों ने आपस में मिलकर अल्पाहार लिया, रात्रिभोजन किया तथा जाने-माने अदाकर शुभम द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनन्द उठाया। सजन अग्रवाल मधुकुंजवाले ने बताया कि यह आपणो जटनी परिवार भुवनेश्वर कोई संगठन नहीं है अपितु अपना बड़ा एक परिवार है जिसमें सभी समान हैं। संजय अग्रवाल ने बताया कि अपने जटनी परिवार भुवनेश्वर का दिवाली बंधुमिलन आपसी आत्मीयता को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। बजरंग अग्रवाल ने बताया कि आज का यह मिलन आपसी सौहार्दभाव और आत्मीयता को बढ़ानेवाला है। आमंत्रित आदाकर शुभम ने दो समूह कमाल और धमाल बनाकर बहुत ही सुंदर तरीके से एक शाश्वत पारिवारिक परम्परा में सभी सदस्यों के आपसी सहयोग को बताया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आपणो जटनी परिवार,भुवनेश्वर ने मनाया दिवाली बंधु-मिलन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in