वी-गार्ड बिग आइडिया बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट-2019 में आईएमटी गाजियाबाद ने जीत हासिल की है, जिसमें देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बेहद कठोर चयन प्रक्रिया के बाद 25 टीमों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें गोवा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट और एनएमआईएमएस, मुंबई को क्रमश: पहला एवं दूसरा उपविजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में आईआईएम रायपुर तथा ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, गुरुग्राम को स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया। इस प्रतियोगिता की थीम 'एक बेहतर कल के लिए किचन की कायापलट' थी, जिसमें प्रतिभागियों को वी-गार्ड की व्यावसायिक रणनीति से तालमेल बैठाते हुए कारोबार के विकास के लिए व्यावहारिक एवं नवीन विचारों को प्रस्तुत करना था। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र के साथ-साथ क्रमश: 2,00,000, 1,00,000 तथा 50,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्पेशल जूरी अवॉर्ड प्राप्त करने वाली दो टीमों को भी नकद पुरस्कार के तौर पर 25,000 की धनराशि दी गई। 27 और 28 सितंबर को कोच्चि में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां इसमें भाग लेने वाली टीमों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री राजेश नायर (एमर्ज वेंचर्स पीटीई में आॅपरेटिंग पार्टनर) विजेताओं का चयन करने वाली पांच सदस्यीय जूरी समिति के अध्यक्ष थे, जबकि अन्य सदस्यों में मिथुन चित्तिलपिल्लई (मैनेजिंग डायरेक्टर, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड), वी. रामचंद्रन (डायरेक्टर एवं सीओओ, वी-गार्ड), सुदर्शन कस्तूरी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं सीएफओ, वी-गार्ड) तथा मोहम्मद तनवीर (सीनियर जीएम- न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट, वी-गार्ड) शामिल थे। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विचारों का मूल्यांकन चतुराई, व्यावहारिक दृष्टि से विचार को लागू करने की संभावना, औचित्य, सरलता तथा वी-गार्ड के कारोबार एवं उसके उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, कोच्चूसेफ चित्तिलपिल्लई इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम ने वी-गार्ड के शीर्ष नेतृत्वकतार्ओं के साथ परस्पर चर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध कराया है, जहां युवा अपनी विचार प्रक्रिया को बेहतर बनाने और उनमें नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के लिए कारोबार से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं। वी-गार्ड की स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी, और इसके बाद से कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को केंद्र में रखते हुए हमेशा उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों का निर्माण करने तथा लोगों तक पहुंचाने में विश्वास किया है। ब्रांड द्वारा किए जाने वाले किसी भी और हर कार्य में नवाचार ही इसकी सबसे बड़ी ताकत रही है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वी-गार्ड बिग आइडिया बी-प्लान कॉन्टेस्ट की संकल्पना तैयार की गई थी। हमारा ब्रांड सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है तथा राष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और हमारा मानना है कि सशक्त युवा राष्ट्र के मजबूत और स्थायी विकास की बुनियाद हैं, जिन्हें निरंतर प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। वी-गार्ड बिग आइडिया बी-प्लान कॉन्टेस्ट ऐसा ही एक मंच है, जो असाधारण सोच रखने वाले इन युवाओं को अपने विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर देता है, जिससे दुनिया में बड़े बदलाव संभव हो सकते हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।