ताज़ा ख़बर

कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अशोक तंवर बोले, हो रही है राहुल के लोगों के खिलाफ साजिश

नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद तंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए तंवर ने कहा कि राहुल गांधी के लोगों के खिलाफ साजिश हो रही है। तंवर ने कहा कि मैं हरियाणा को अच्छे से जानता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने आज की कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। क्योंकि राहुल के लोगों के खिलाफ साजिश हो रही है। मीडिया से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि वे लोग जो सिस्टम में अच्छी तरह से स्थापित हैं, जिस तरह से वे लोगों का शोषण करते हैं, वे एसी कमरों में बैठते हैं, विदेश यात्राओं के लिए जाते हैं और 5 साल तक पैसा कमाते हैं। लेकिन चुनाव से ठीक पहले वे दिखाई देते हैं, जैसे कि वे देवता हैं, लेकिन उनके कार्य देवी देवता वाले नहीं हैं बल्कि राक्षसी हैं। बता दें कि तंवर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लंबे विचार विमर्श के बाद मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण सभी कांग्रेसजनों और जनता को मालूम है। तंवर ने गुरुवार को हरियाणा में टिकट बंटवारे में अपने समर्थकों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि कहा था कि वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे। वह चुनाव के लिए बनी प्रदेश चुनाव समिति सहित कई समितियों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है, लेकिन हरियाणा में बड़े-बड़े राजघराने हैं। कुछ हमारी पार्टी में हैं और कुछ लोग दूसरी पार्टी में हैं। मेरे खिलाफ असहयोग आंदोलन चलाया गया, इसके बावजूद लोकसभा चुनाव में छह फीसदी वोट बढ़ा। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा कांग्रेस अब 'हुड्डा कांग्रेस' बनती जा रही है। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि उन्हें पिछले दो महीने में छह बार भारतीय जनता पार्टी से बुलावा आ चुका है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अशोक तंवर बोले, हो रही है राहुल के लोगों के खिलाफ साजिश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in