भुवनेश्वर। जयदेव भवन में हाल ही में ओडिशा के जानमाने शिक्षाविद्, समाज सुधारक चिंतक, विचारक और लोकप्रिय स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक का 49वां श्राद्ध दिवस आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि थे ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशीलाल। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ओडिया भाषी शशिकांत दास को प्राणनाथ पटनायक स्मृति सम्मान:2019 से सम्मानित किया। अपने संबोधन में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने बताया कि ओडिशा की धरती पर प्राणनाथ पटनायक जैसे महान शिक्षाविद् का आविर्भाव आज भी हमसब को प्रेरणा देती है। ओडिशा के विकास में उनका योगदान अतुलनीय है। अपने आभार प्रदर्शन में शशिकांत दास ने स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक को ओडिशा का एक बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया जो आज के युवा पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत हैं। इस अवसर पर बाल वायलेन वादक राकेश बिस्वाल को भी प्राणनाथ पटनायक स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मेजर खिरोद प्रसाद महंती ने की। समारोह को पद्मचरण नायक ओडिशा के स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक, सौम्यरंजन पटनायक बीजेडी विधायक और प्राणनाथ पटनायक मेमोरियल के महासचिव दिलीप हाली आदि बतौर विशिष्ट अतिथि स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया तथा अपने-अपने अभिभाषणों के माध्यम से उनको ओडिशा का किम्बदंती पुरुष बताया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।