ताज़ा ख़बर

मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर शाखा ने की माता की चौकी आयोजित

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर यूनिट-3 स्थित नेत्रहीन संघ सभागार में मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल के नेतृत्व में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माता की चैकी आयोजित की गई जिसमें कटक श्री श्याममित्र मण्डल नामक भक्तमण्डली ने माता का भजन गाया। समिति की लगभग 300 महिलाओं ने भजनगायकी के साथ मिलकर भजन नृत्य-गायन किया। सबसे अच्छा लगा स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने हेतु इतना ही लो थाली में ,व्यर्थ न जाये नाली में। अभियान को कारगर बनाने हेतु प्रसादसेवन के क्रम में सभी माताओं और बहनों ने अपने प्लेट में उतना ही प्रसाद लिया जितना वे ग्रहण कर सकतीं थीं। गौरतलब है कि मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर अपने अनेकानेका सेवा प्रकल्पों के तहत आध्यात्मिक आयोजन भी समय-समय पर भुवनेश्वर जनपद के लोगों के कल्याणार्थ करती रहती है जिसका लाभ स्थानीय लोगों को भी प्राप्त होता है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर शाखा ने की माता की चौकी आयोजित Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in