नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है. 21 अक्तूबर को महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान संपन्न होने के साथ ही चुनावी आचार संहिता भी खत्म हो गई और न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल भी सामने आने लगे हैं.
महाराष्ट्र में इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिÞट पोल के अनुसार बीजेपी को 109-124 सीटें मिल सकती हैं. वहीं शिवसेना को 57-60 सीटें मिलेंगी. कुल मिलाकर दोनों पार्टियों को 166-194 सीटें मिलेंगी. दूसरी तरफ कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 22 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं टाइम्स नाउ के एग्जिÞट पोल में बीजेपी-शिवसेना को 230 सीटें जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 48 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं. सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को 243 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 41 और अन्य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. एबीपी-सीवोटर्स के एग्जिÞट पोल के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 288 में से 204 सीटों पर कब्जा करेंगी वहीं कांग्रेस-एनसीपी 69 और अन्य 15 सीटों पर परचम लहराएंगे. टीवी9 मराठी के एग्जिÞट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 197 सीटें कांग्रेस-एनसीपी को 75 और अन्य को 16 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के एग्जिÞट पोल के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना को 223 कांग्रेस-एनसीपी को 54 और अन्य को 14 सीटें मिलने की उम्मीद है.
हरियाणा में टाइम्स नाउ के एग्जिÞट पोल के मुताबिक बीजेपी को 90 में से 71 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस 11 और अन्य को 8 सीटें मिलने की उम्मीद है. रिपब्लिक टीवी जन की बात के मुताबिक बीजेपी को 57, कांग्रेस को 17 और अन्य को 16 सीटें मिलेंगी. न्यूजएक्स के एग्जिÞट पोल में बीजेपी को 77 और कांग्रेस को 11 सीटें जबकि अन्य को 2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिÞट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को 47, कांग्रेस को 23 और अन्य को 20 सीटें मिलेंगी. सीएनएन-न्यूज18 के एग्जिÞट पोल के मुताबिक बीजेपी को 75, कांग्रेस को 10 और अन्य को 5 सीटें मिलेंगी.
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर लड़ रही हैं. बीजेपी 150 सीटों पर और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बची 14 सीटों पर गठबंधन के अन्य सहयोगियों को मौका दिया गया है. यहां बीजेपी-शिवसेना का सीधा मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. जबकि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. दोनों राज्यों की विधानसभाओं के लिए 21 अक्तूबर को एक चरण में ही चुनाव सम्पन्न कराए गए हैं और अब 24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।