भुवनेश्वर। शहीदनगर भुवनेश्वर के इण्डियन ओवरसीज बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय में हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह मनाया गया। इसमें मास्को स्थित भारतीय राजदूतावास में अपनी हिन्दी सेवा उपलब्ध करा चुके केन्द्रीय विद्यालय नं.6, पोखरीपुट, भुवनेश्वर के अवकाशप्राप्त प्राचार्य अशोक पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि योगदान दिया। उनका स्वागत बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्याम सुंदर नारंग ने किया। अपने संबोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि हिन्दी अपनी शब्द-सम्पदा तथा संप्रेषणीयता के बदौलत भारत की राजभाषा से कहीं अधिक जनसंपर्क की भाषा बन चुकी है। इसका महत्त्व मास्को से लेकर विश्व के अन्य देशों में भारतीय दूतावासों में देखने को मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित हिन्दी कवितावाचन प्रतियोगिता का निर्णय किया तथा प्रतियोगियों को स्वरचित कवितापाठ करने की सलाह दी। वहीं श्री नारंग ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज हिन्दी को एक तरफ भारत की सभी मान्य 22 राजभाषाओं को अपने साथ लेकर चलना होगा और यह काम हमारे देश की युवा पीढ़ी करेगी। साथ ही साथ ओडिया से लेकर भारतीय संविधान में मान्य सभी राजभाषाओं को अपने साथ-साथ हिन्दी को भी विचार-विनिमय के लिए अपनाने की आज आवश्यकता है। मंच संचालन बैंक की राजभाषा सहायक प्रबंधक प्रतिभा बहिदार ने किया। पखवाड़े दौरान आयोजित हिन्दी की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक श्री शिवप्रसाद रथ ने किया। इस अवसर पर शिब प्रसाद रथ सहायक महा प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक एवं बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा बहिदार सहायक प्रबन्धक राजभाषाद्ध द्वारा किया गया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।