भुवनेश्वर। पटिया के 20, लक्ष्मी विहार में दिन के ठीक 11.00 बजे हरियाणा हैण्डलुम, भुवनेश्वर ने अपने पुराने शोरुम की स्थापना की स्वर्णजयंती वर्ष पर अपने नये आउटलेट ओपुलेंट डीकोर को खोला। जिसका उद्घाटन हरियाणा हैण्डलुम के मालिक लाजपत चावला की पत्नी शशि चावला ने किया। मौके पर लाजपत चावला उनका युवा कारोबारी पुत्र गौरव चावला, उनकी पत्नी अंजु चावला, पुत्र अधीराज और पुत्री कशिका आदि उपस्थित थे। लाजपत चावला ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि कल के भुवनेश्वर में और आज के भुवनेश्वर में कारोबार को लेकर बहुत परिवर्तन आ चुका है। उन्होंने बताया कि आज से करीब 50 साल पहले जब वे भुवनेश्वर आये थे तो उन्होंने अशोकनगर में हरियााणा हैण्डलुम की अपनी पहली दुकान खोली थी। उसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी दुकान खोली। उन दिनों हैण्डलुम के पर्दे, कालीन और दरियों की मांग पूरे ओडिशा से रहती थी। अपनी विश्वसनीयत के साथ आज हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली आदि जगहों से अत्याधुनिक डीजयनों की सामग्रियां लाकर वे बेचते हैं जिसमें पूरा सहयोग उनका युवाकारोबारी पुत्र गौरव चावला का पूरा सहयोग रहता है। वहीं गौरव चावला ने बताया कि उनका नया आउटलेट चार तलों की अपनी बिल्डिंग में खुला है जिसके अलग-अलग तल पर अत्याधुनिक बेडशीट, बेड कवर, ब्लैंकेट्स, दरी, कालीन और राजस्थानी हल्की रजाइयां आदि बिलकुल किफायती दर पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी कर अपने पिताजी के कारोबार में ही लगकर व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं। सच तो यह है कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के चलते और वहां अध्ययनरत और कार्यरत लगभग डेढ़ लाख युवा-युवती और लोगों के चलते भुवनेश्वर का पटिया इलाका नया भुवनेश्वर बन चुका है जहां से कटक-भुवनेश्वर के ग्राहक बड़ी सुगमता के साथ भुवनेश्वर आ सकते हैं और अपनी आवश्यकता आदि की सामग्रियां खरीद सकते हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।