भुवनेश्वर। कीट इण्टरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन डा मोनालिसा बल को हाल ही में एनआरई वेलफेयर सोसाइटी यूके चाप्टर लन्दन की ओर से यूके की संसद में महात्मा गांधी लीडरशिप अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड डा बल को उनकी असाधारण शैक्षिक पहल के लिए प्रदान किया गया। गौरतलब है कि पूरे विश्व से कुल 25 अवार्डी को यह अवार्ड प्रदान किया गया जिसमें भुवनेश्वर कीट इण्टरनेशनल स्कूल की डा मोनालिसा बल भी एक हैं। पूर्व में यह अवार्ड मदर टेरेसा और गौर गोपाल दास को मिल चुका है। अपनी प्रतिक्रिया में डा मोनालिसा बल ने बताया कि यह उनके लिए गौरव की बात रही कि उनको महात्मा गांधी लीडरशिप अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड यूके की संसद में पूरे सम्मान के साथ र्प्रदान किया गया। उनको बधाई देते हुए कीट-कीस के प्रतिष्ठाता प्रो अच्युत सामंत ने बताया कि डा मोनालिसा बल चेयरपर्सन कीट इण्टरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर हर प्रकार से उस अवार्ड के लिए योग्य थीं। उनको इस बात की प्रसन्नता है कि एक तरफ खेल से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कीट-कीस का मान बढ़ रहा है। वहीं डा बल ने यह अवार्ड प्राप्त कर पूरे विश्व में प्रो सामंत के मान-सम्मान को और ऊंचा कर दिया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।