भुवनेश्वर। स्थानीय झाारपाड़ी श्रीश्याम मंदिर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में मां भक्तों के कल्याणार्थ देवसर माता का मंगलपाठ अनुष्ठित किया गया। जिसका आयोजन भुवनेश्वर देवसर माता भक्तमण्डल ने किया। आमंत्रित गायक रामावतार और रविन्द्र केजरीवाल आदि द्वारा मां का संगीतमय मंगल पाठ लगभग तीन घण्टे चला। ममतामयी, दयामयी, क्षमामयी, वात्सल्यमयी और कल्याणमयी मां के दिव्य दरबार की सजावट फूलों से किया गया था। उपस्थित समस्त मां भक्तों ने मां की ज्योति ली। एकाग्रचित्त होकर मां का मंगलपाठ किया और आरती उतारी। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष यह आयोजन शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर भुवनेश्वर देवसर माता भक्तमण्डल की ओर से किया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में समस्त मां भक्तों का पूर्ण सहयोग रहा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।