ताज़ा ख़बर

अरविन्द लिमिटेड ने पटिया भुवनेश्वर में खोला अपना नया आउटलेट

भुवनेश्वर। पटिया इलाके में अरविन्द लिमिटेड ने अपना नया आउटलेट खोला जो भुवनेश्वर का दूसरा तथा ओडिशा का चौथा आउटलेट है। गौरतलब है कि अरविन्द लिमिटेड के फ्रेंचाइजी बिजय साहु हैं जिनकी भुवनेश्वर में 1972 से टेलरिंग की सबसे विश्वसनीय शॉप अरिस्टोवीयर है। बिजय साहु ने बताया कि उनका नया आउटलेट अरविन्द स्टोर कुल 1040 वर्गफीट में जो पटिया प्लाट नं.516/1696,फेज तीन में है। यहां पर आज से अरविन्द फेब्रिक्स के अत्याधुनिक कपड़े और सिलाई के लिए अरिस्टोवीयर टेलरिंग शाप भी उपलब्ध है। उनके अनुसार कीट शैक्षिक समूह संस्थानों में आज अकेले पटिया में कुल डेढ़ लाख युवा-युवती और लोग अध्ययनरत और कार्यरत हैं। इस इलाके में अनेक स्कूल, कालेज और दुकानें हैं। ऐसे में अरविन्द लिमिटेड द्वारा यहां पर इस नये आउटलेट के खुल जाने से लोगों को अब भुवनेश्वर मुख्य शहर में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी साथ ही साथ टेलरिंग के लिए भुवनेश्वर का सबसे अच्छा टेलरिंग शाप भी है। अरविन्द लिमिटेट के कार्यपालक निदेशक कुलीन लालभाई ने बताया कि उनका प्रोडक्ट्स फेब्रिक्स और रेडीमेड की दुनिया का सबसे विश्वसनीय प्रोडक्ट्स है जो युवाओं की खास पसंद है और इसी को ध्यान में रखकर भुवनेश्वर के पटिया में भुवनेश्वर के दूसरे आउटलेट को खोला गया है। ग्राहकों के अनुसार अब उनके लिए दोनों सुविधाएं पटिया में ही उपलब्ध हो गई एक तो अरविन्द फेब्रिक्स और रेडीमेड कपड़े तथा मनपसंद सिलाई के लिए अरिस्टोवीयर की नई शाखा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अरविन्द लिमिटेड ने पटिया भुवनेश्वर में खोला अपना नया आउटलेट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in