मुम्बई। टेलीविजन को ग्लैमर और चमक-दमक से भरपूर दुनिया के तौर पर माना जाता है। लेकिन इस सिक्के का एक दूसरा पहलू भी है जो काफी बड़ा है और जिसे इस इंडस्ट्री में सबके द्वारा एक्स्प्लोर किया जाना बाकी है। सभी कलाकार अपने किरदार में ढलने की भरपूर कोशिश करते हैं, &TV शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी की सारिका बहरोलिया बिल्कुल नया चेहरा हैं और वो अपने किरदार में ज्यादा से ज्यादा आॅथिंटिसिटी लाने की कोशिश कर रही हैं ताकि गुड़िया को सही मायने में प्रस्तुत किया जा सके। कैरेक्टर के लिए, उन्होंने एक साधारण सा घरेलू अवतार अपनाया है और वे सभी स्वरूपों में संभावनाओं को तलाशने के लिए एक छोर से दूसरी छोर तक गई हैं।
ग्लैम से डिग्लैम होने तक के अपने सफर के बारे में नई प्रतिभा सारिका ने क्या-क्या तरकीबें अपनाईं, यह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं अपनी असली जिंदगी में जिस तरह रहती हूं और शो में मुझे जैसा दिखाया गया है, वह एकदम अलग-अलग है। मेरे करीबी गुड़िया के किरदार में देखने के बाद मुझे पहचान नहीं पाए। लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे शो का हिस्सा बनने का मौका मिला जहां मुझे काफी प्रयोग करने और इतना एक्स्प्लोर करने का मौका मिल रहा है, यह काफी सीखने वाला और संतुष्टिदायक है। मैं हमेशा से अलग दिखने की अपील करती थी, मुख्यधारा के सभी कलाकार इतने अच्छे दिखने वाले लोग हैं, तो मुझे पता था कि मुझे सबसे अलग दिखने के लिए कुछ हटकर करना होगा। मैं अपने किरदार की हर मांग को पूरा करती हूं और मुझे भरोसा है कि, दर्शक गुड़िया के जितना ही मुझे असली जिंदगी में भी पसंद करेंगे और दोनों को लेकर उनके मन में जिज्ञासा बनी रहेगी।
उन्होंने बताया कि गुड़िया के लिए ग्लैमर को न अपनाने का आइडिया मुझे काफी पसंद आया क्योंकि एक रूढ़िवादी अंदाज में अपने कॅरियर की शुरूआत करना कुछ ऐसा था जिसे मैं नहीं चाहती थी। मैंने काफी रिसर्च किया और गुड़िया के मेकर्स से कुछ महीने बात की ताकि मैं कॉन्सेप्ट और इस जैसे किरदार को बखूबी निभाने को लेकर हर बारीकी को पूरी तरह समझ सकूं। इस शो का प्रसारण पिछले सप्ताह से शुरू हो गया है, हमारी जेन गुड़िया बेधड़क अंदाज में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। इस शो में सरताज गिल मुद्दु के रूप में, समता सागर सरला और रवि महाशब्दे राधे जैसे किरदारों में नजर आ रहे हैं। अधिक जानने के लिए देखिए गुड़िया हमारी सभी पे भारी, सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे सिर्फ &TV पर
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।