ताज़ा ख़बर

अरमान मलिक ला रहे हैं अपना पहला हार्ट ब्रेकिंग सांग टूटे ख्वाब

मुम्बई। भारत की दिग्गज म्यूजिक कंपनी टी सीरीज सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ते हुए एक शानदार सांग लेकर आ रही हैं। टी सीरीज भारत के सबसे सफल युवा गायकों में से एक अरमान मलिक के साथ सांग लवर्स को एक शानदार गीत का तोहफा देने जा रही हैं। टी सीरीज अरमान के साथ हार्ट ब्रेकिंग सांग टूटे ख्वाब को रिलीज करने वाली है। अपने फैन्स के बीच प्रिंस आॅफ रोमांस नाम से मशहूर अरमान मलिक पहले भी अपने कई शानदार हार्ट टचिंग सांग्स से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। अरमान मलिक - बोल दो ना जरा, सब तेरा, वजह तुम हो और पहला प्यार (कबीर सिंह) जैसे सांग्स से अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर चुके हैं। अब अरमान टी सीरीज के साथ अपना पहला हार्ट ब्रेक सांग टूटे ख्वाब लेकर आ रहे हैं। इस सांग को कुणाल वर्मा ने लिखा हैं जो कि शब्बी द्वारा निर्देशित किया गया है। धड़कने रोकने वाले इस सांग को कुणाल-रंगून ने अपने म्यूजिक से सजाया हैं। इस सांग में अरमान जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बताते हुए नजर आते है। टूटे ख्वाब के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा कि अरमान ना सिर्फ युवा बल्कि बहुत ही प्रतिभाशाली और सफलतम सिंगर मे से एक हैं जो अब टी सीरीज के साथ आ रहे हैं। अरमान हम सबको इश्क की गहराई और दर्द से इस सांग टूटे ख्वाब के जरिये आश्चर्य चकित करने वाले हैं। इस सांग में जिस तरह से अरमान मलिक ने काम किया हैं वह सच में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता हैं। वह इस सांग के साथ सभी को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। अरमान ने इस सांग के बारे में बात करते हुए कहा कि आजा ना फरारी में, घर से निकलते ही जैसे सांग्स के बाद मैं अपने आप को चैलेंज देना चाहता था और इस सांग में मैंने यही किया है। इससे पहले मैंने कभी ब्रेकअप के ऊपर सांग नहीं गाया है। मैं इसी तरह का इमोशनल सांग गाना चाहता था। जब मैंने पहली बार इसे कुणाल और रंगून से सुना तो मेने उसी वक्त तय कर लिया था कि यही मेरा अगला सिंगल सांग होगा। मुझे पूरी तरह से यकीन हैं कि यह सांग आते ही छा जाएगा। इस शानदार सांग वीडियो को जल्द ही टी सीरीज लांच करने वाला हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अरमान मलिक ला रहे हैं अपना पहला हार्ट ब्रेकिंग सांग टूटे ख्वाब Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in