शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में एसआईटी टीम ने शुक्रवार को डेरा डाल दिया है। शाहजहांपुर पुलिस ने प्रकरण में की गई विवेचनाओं को एसआईटी टीम को सौंप दिया है। एसआईटी टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस प्रकरण में पूरे देश की निगाहें एसआईटी टीम व न्यायालय पर टिकी हैं।
शुक्रवार शाम पुलिस लाइन अपनी टीम संग पहुंचे आईजी नवीन अरोड़ ने मीडिया से बात की। आईजी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन के क्रम में मुख्य सचिव की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में एक आईजी रैंक के आॅफिसर व एक एसपी रैंक के आॅफिसर हैं। यह विशेष टीम अपने स्तर से जांच करेगी। बताया कि अभी तक टीम जिले के द्वारा दिए गए साक्ष्यों का अवलोकन कर रही है। आॅफिसर से बात की गई है। उनका फीडबैक लिया गया है। इसके बाद हम अपनी विवेचना की योजना बनाएंगे। फिर काम शुरू करेंगे। चिन्मयानंद से पूछताछ के सवाल पर आईजी ने बताया कि हमारा सबसे पहला काम है कि प्रकरण की इंवेस्टीगेशन करना। इसकी जांच जिला पुलिस ने की है, जो जांचें की हैं, उसके दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं। पहले टीम का काम होगा कि उन दस्तावेजों का संकलन करे। उनका अध्ययन कर विश्लेषण करे। उसके बाद इंवेस्टीगेशन की प्रोसेस शुरू होगी। आईजी बोले कि जांच की कोई समय सीमा तय नहीं है, लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण केस सर्वोच्च न्यायालय ने खुद लिया है। दायित्व है कि विवेचना में किसी तरह की चूक न हो। पूरे देश की निगाहें एसआईटी व न्यायालय पर हैं। बताया कि विवेचना की सूचना मीडिया से साझा नहीं होगी। हम अपनी जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में न्यायालय में ही पेश करेंगे। दोबारा मीडिया से बात करने के सवाल पर आईजी बोले: अगर कोई ऐसी बात निकलकर आती है, जिसमें बताने की आवश्यकता हो, तो मीडिया से जरूर मुलाकात की जाएगी। हमे अपनी रिपोर्ट न्यायालय को देनी है।
आईजी ने बताया कि टीम में सर्विलांस के एक्सपर्ट भी रखें गए हैं, जो एनालिसस कर सहयोग करेंगे। बताया कि लीगल एक्सपर्ट भी हैं, जो एपी रैंक के अफसर हैं। लीगल एक्सपर्ट कार्य में मदद करेंगे। बताया कि जहां भी हमें ऐसे एवीडेंस मिलेंगे, जिनकी फोरेंसिक जांच की आवश्यकता होगी। हम उनको फोरेंसिक जांच के लिए भेजेंगे। आईजी ने बताया कि परिवार को सुरक्षा देने के न्यायालय ने निर्देश दिए हैं। वह भी देखा जाएगा। बोले कि प्रथम प्रयास यही होगा कि कार्ययोजना के तहत काम किया जाए। बता दें कि अभी छात्रा का परिवार दिल्ली से शाहजहांपुर नहीं आया है, लेकिन पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि सभी के रात तक दिल्ली से आ जाने की संभावना है। अच्छे विवेचक, अधिकारी का कार्य पिछले दिन दो दिन से कर रहे थे। जब हमारी टीम पूर्ण हो गई है। तब कल रात से टीम ने काम करना शुरू कर दिया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।