ताज़ा ख़बर

सास, बहू और देवरानी पर आया न्यूज18 इंडिया का राजा, नायरा और एजे ने लिया आशिर्वाद !

मुम्बई। सुपर हिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा ने न्यूज18 इंडिया का राजा का आशिर्वाद लिया है। पॉप्युलर टीवी एंटरटेनमेंट शो सास, बहू और देवरानी पर गणेशोत्सव के दौरान न्यूज18 इंडिया का राजा की स्थापना चार साल से हो रही है। जिसके दर्शन के लिए टीवी सीरियल के टॉप स्टार्स हमेशा अपनी पारी के इंतजार में रहते हैं। इस साल भी दर्जनों टीवी स्टार्स न्यूज18 इंडिया का राजा के दर्शन और पूजा करेंगे। इस बार सीरियल ये रिश्ता की नायरा उर्फ़ शिवांगी जोशी ने न्यूज18 इंडिया का राजा की प्रतिमा का दर्शन करती नजर आएंगी। शिवांगी जोशी ने न्यूज18 इंडिया से कहा कि हमारे सेट पर बप्पा का स्वागत मैंने खुद शंख बजाकर किया है। सभी लोगों ने बप्पा की आरती की प्रसाद चढ़ाया। बप्पा का आशिर्वाद हमारी पूरी टीम के जीवन में सुख शांति और रिद्धि सिद्धि लेकर आए यही कामना है। इससे पहले न्यूज18 इंडिया का राजा को मूर्ति पंडाल से लेने टीवी के मशहूर एक्टर निशांत मलकानी गए. निशांत जी टीवी के पॉप्युलर सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में एजे के किरदार में नजर आते हैं। बप्पा को पंडाल से अपनी गोद में लेकर निशांत भावुक हो गए और बोले मैं बहोत सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे न्यूज18 इंडिया का राजा बप्पा गणेश को यहां लेने आने का मौका मिला है। मैं दिल्ली से हूं लेकिन गणेशोत्सव अब पूरे विश्व का त्योहार बन चुका है। सबको बप्पा का आशिर्वाद मिले यही कामना है। सास, बहू और देवरानी शो पर न्यूज18 इंडिया का राजा पूरे गणेशोत्सव के दौरान एक स्पेशल सेगमेंट के तौर पर रोज दोपहर 2 बजे दिखाया जाएगा। इसमें टीवी जगत की मशहूर ऐक्टर्स दीपिका सिंह, सहबाज, रीम शेख, अविनेश रेखी, अद्विक महाजन और शिवांगी जोशी जैसे कई दूसरे टॉप टीवी स्टार्स नजर आएंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सास, बहू और देवरानी पर आया न्यूज18 इंडिया का राजा, नायरा और एजे ने लिया आशिर्वाद ! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in