ताज़ा ख़बर

भारत हमारा पुराना दोस्त है : मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा

नई दिल्ली। मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर है। इसी यात्रा के दौरान वो संदीप मारवाह से भी मिले और उनके कार्यो की सराहना की, इंडो मंगोलियाई फिल्म और सांस्कृतिक फोरम की संरक्षकता को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा की मैं भारत और मंगोलिया के बीच संबंधों को विकसित करने व बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए संदीप मारवाह को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा की 'मैं भारत की राजकीय यात्रा पर आकर बहुत खुश हूं, भारत के साथ हमारे सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। मंगोलिया के राजदूत गोंचिग गैंबोल्ड ने इस कार्यक्रम का समन्वय और संचालन किया। अखिलेश मिश्रा महानिदेशक आईसीसीआर, मंगोलियाई राष्ट्रीय फिल्म आयोग के अध्यक्ष ओरगिल मखान, मंगोलिया के रोड एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट मिनिस्टर एख मगलन ब्यामबसूरेन, ग्रेट हुरल राज्य के सदस्य अंडरमा बतबयार भी वहां उपस्थित रहे। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा कि मंगोलिया एक शांति प्रिय देश है और उनसे हमेशा ही हमारे अच्छे सम्बन्ध रहे है, मेरे लिए यह खुशी की बात होगी की वो फिल्म और संस्कृति के लिए एक दुसरे का सहयोग करे तभी दो देशो के रिश्ते और भी ज्यादा प्रगाढ़ हो सकते है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

  1. Best No Deposit Bonus Codes in India - Herzamanindir.com
    5 steps1.Visit the official website of No Deposit deccasino India.
    Benefits of using a no deposit bonus.
    Benefits 출장샵 of using a herzamanindir no deposit bonus.
    Benefits of using a no deposit bonus.
    Online Sincere https://octcasino.com/ Accessory domain www.online-bookmakers.info

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भारत हमारा पुराना दोस्त है : मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in