नई दिल्ली। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व और सांस्कृतिक प्रवर्तक व मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष डॉ. संदीप मारवाह को महात्मा गांधी के 150 साल पूरे होने के जश्न पर लंदन की ब्रिटिश संसद में हाउस आॅफ कॉमन में लॉर्ड भीखू छोटेलाल पारिख, लॉर्ड डोलर पोपेट और लॉर्ड रामी रेंजर ने ग्लोबल कल्चरल मिनिस्टर के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ हुई। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके कार्यो के लिए याद किया गया एवं उनके लिखे कुछ संस्मरण भी पढ़े गए। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा कि गाँधी जी को हम देशवासी एक पिता तुल्य मानते है इसीलिए हम उन्हें बापू कहकर पुकारते हंै, इस सम्मान के लिए मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और यहां पर मौजूद हर व्यक्ति के लिए मेरे दिल में प्यार और स्नेह है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की मैं ग्लोबल कल्चरल मिनिस्टर के रूप में कला और संस्कृति के माध्यम से विश्व को एकजुट करने में और अधिक प्रयासरत रहूंगा। लॉर्ड डोलर पोपेट ने कहा की मैं संदीप मारवाह के कार्यों से पूरी तरह आश्वस्त हूं क्योंकि उन्होंने अपने हर कार्य को पूरी सजकता के साथ किया है और उनके अंदर काम करने की गुणवत्ता है। लॉर्ड भीखू छोटेलाल पारिख ने कहा की यह विश्वास करना कठिन है कि यह सब कार्य एक ही आदमी द्वारा किया गया है। लॉर्ड रेमी रेंजर ने कहा की मैं संदीप मारवाह के जुनून को सलाम करता हूं, एक सपना जादू के माध्यम से वास्तविकता नहीं बन जाता है उसके लिए पसीना, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की जरुरत होती है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।