भुवनेश्वर। कीट-कीस के संस्थापक और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने श्री पुरी धाम जाकर गोवर्द्धन पीठ के 145वें पीठाधीश्वर और जगतगुरु स्वामी निश्चलानन्दजी सरस्वती महाराज के दर्शन किये और उनसे औपचारिक रुप में सादर अनुरोध किया कि उनकी इच्छानुसार भुवनेश्वर कीस स्थित वाणीक्षेत्र जगन्नाथ मंदिर में एक अत्याधुनिक आध्यात्मिक पुस्तकालय निर्मित किया जा चुका है जिसका वे लोकार्पण श्रीपुरी धाम के गजपति महाराजा श्री श्री दिव्यसिंहदेवजी महाराजा की गरिमामयी पावन उपस्थिति में अपने हाथों से लोकार्पित करें। वाणीक्षेत्र के नये गुण्डीचामंदिर की स्थाई भूमि में नये मंदिर का शिलान्यास वे अपने हाथों से शिलान्यास करें और विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कलिंग इस्टीट्यूट आफ सोसल साइंसेज के कुल 27 हजार 500 से अधिक आदिवासी बच्चों को भारतीयता का दिव्य संदेश दें। जगतगुरु शंकराचार्य पुरी परमपाद स्वामी निश्चलानन्दजी सरस्वती महाभाग ने प्रो अच्युत सामंत के निवेदन को स्वीकार करते हुए यह आशीष दिया कि प्रो अच्युत सामंत अपनी सरलता, सहृदयता, संवेदनशीलता, मृदुलता और नेक इन्सान जैसे व्यक्तित्व को राजनीति में बनाये रखकर वे एक आदर्श और आध्यात्मिक विचारोंवाले सांसद बनें। गौरतलब है कि 2015 में पहली बार जगतगुरु शंकराचार्य परमपाद स्वामी निश्चलानन्दजी महाराज कीट-कीस पधारकर वहां के बच्चों और युवाओं को भारतीयता को अपनाकर उत्कृष्ट उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बनने का दिव्य संदेश दिया था। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।