ताज़ा ख़बर

सारेगामा ने कारवां मिनी श्रीमदभगवद् गीता लॉन्च की

मुंबई। आध्यात्मिक श्रेणी जैसे भक्ति और गुरबानी में लॉन्च किए गए सारेगामा कारवां की सफलता के बाद अब कारवां मिनी ने श्रीमदभगवद् गीता को समर्पित एक वर्जन लॉन्च किया है। सारेगामा के इस वर्जन में 18 अध्याय, 700 छंद और 100 से ज्यादा कृष्ण भजन है। संस्कृत में लिखे गए इन छंदों का सरल हिंदी में अनुवाद किया गया है, जिससे हर पीढ़ी को इसे समझने में आसानी हो। सभी छंद मन को शांति प्रदान करने वाली सकारात्मकता से भरी हुई शैलेंद्र भारती की आकर्षक आवाज में रेकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा सारेगामा के इस वर्जन में मशहूर और दिग्गज गायकों, जैसे लता मंगेशकर, हरि ओमशरण, जगजीत सिंह, अनूप जलोटा समेत कई अन्य गायकों की आवाज में 100 से ज्यादा कृष्ण भजन शामिल किए गए हैं। कारवां मिनी श्रीमदभगवद् गीता 2490 रुपये के दाम में उपलब्ध अपनी तरह का अनोखा आॅडियो प्लेयर है। कारवां मिनी श्रीमदभगवद् गीता उन लोगों के लिए आदर्श प्रॉडक्ट है, जो इस पुस्तक के प्राचीन उपदेशों को समझने के साथ आधुनिक जीवन में इसकी प्रासंगिकता को भी समझना चाहते हैं। यह डिवाइस काफी आसानी से चलाया जा सकता है और अलग-अलग आयुवर्ग के लोग इसका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे सभी कारवां मिनी वैरिएंट्स की तरह इस वर्जन भी इंटरनेट की मदद और विज्ञापन की रुकावट के बिना लंबे समय तक सुना जा सकता है। श्रोताओं के आनंद को दोगुना करने के लिए कारवां मिनी श्रीमद भगवत गीता में एएम और एफएम रेडियो का भी आॅप्शन दिया गया है। इसमें आप कोई भी लोकल स्टेशन ट्यून कर सकते हैं। श्रोता कारवां मिनी में अपना मनपसंद म्यूजिक कलेक्शन अपने फोन को ब्लूटूथ के माध्यम से डिवाइस से कनेक्ट कर या यूएसबी ड्राइव में प्लगइन कर सुन सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ काफी लंबी है। इसमें 4 घंटे तक आप बिना किसी रुकावट के अपना मनपसंद संगीत सुन सकते है। केवल यही नहीं, कारवां मिनी आॅक्स या आॅक्स आउट फीचर को सपोर्ट करता है। ये देश भर में 6 महीने की वारंटी के साथ मिल रहा है। सारेगामा इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा, श्रीमदभगवद्गीता सभी पीढ़ियों और आयुवर्ग के लोगों के लिए प्रासंगिक है। कारवां मिनी श्रीमदभगवद् गीता से हमारा यह प्रयास है कि सिर्फ एक बटन को दबाने से श्रीमदभगवद् गीता के उपदेश घर-घर में पहुंच जाएं। कारवां मिनी श्रीमदभगवद् गीता को 2490 रुपये के उचित दाम में खरीदा जा सकता है। यह सारेगामा की वेबसाइट और नजदीकी रिटेल की दुकानों में उपलब्ध है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सारेगामा ने कारवां मिनी श्रीमदभगवद् गीता लॉन्च की Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in