ताज़ा ख़बर

पाकिस्तान से प्याज मंगवाने की तैयारी, किसान नाराज

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी एमएमटीसी (मेटल्स एंड मिनरल्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया) लिमिटेड ने पाकिस्तान, मिस्र, चीन, अफगानिस्तान और अन्य देशों से प्याज के आयात के लिए निविदा मंगाई है जिस पर महाराष्ट्र के किसानों ने आपत्ति जताई है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि जब खरीफ की फसल एक महीने के अंदर कटने वाली है तब बाहर से प्याज मंगाने से देश के किसानों को नुकसान होगा। उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान से आयात क्यों? क्या भारत के किसान उससे बड़े दुश्मन हैं? महाराष्ट्र के लासलगांव में एपीएमसी (कृषि उत्पादन बाजार समिति) मंडी के अध्यक्ष जयदत्ता होल्कर ने कहा कि जिस मात्रा के लिए निविदा मंगाई गई है (2000 टन, दो प्रतिशत प्लस और माइनस) वो ज्यादा नहीं है लेकिन ये किसानों की भावनाओं को प्रभावित जरूर करेगा। जो किसान रबी की फसल से भंडारण करते थे वो अब इसे बेचने की जल्दी करेंगे जिससे कीमतें गिर जाएंगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पाकिस्तान से प्याज मंगवाने की तैयारी, किसान नाराज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in