स्टार भारत का लोकप्रिय शो राधाकृष्ण, राधा और कृष्ण के जीवन का महाकाव्य, उनकी प्रेम कहानी पर आधारित है। इस कहानी में दोनों के प्रेम की गहराई को समझाया गया है, जिस कारण आज भी दोनों एक हैं। इसी कड़ी में अब शो के करेंट ट्रैक में दर्शकों को विष्णु के सात अवतार देखने को मिल रहे हैं, जिसमें से नरसिंह अवतार में सुमेध मुदगलकर जल्द ही दर्शकों को नजर आएँगे। इस ट्रैक में दर्शकों बहुत कुछ इंट्रेस्टिंग देखने को मिलने वाला है, जिसपर दर्शकों की आँखें थम जाएँगी। दर्शकों को विष्णु के सात अवतारों का दर्शन मिलने वाला है, जिसमें पुराणों के अनुसार पहला नाम है मत्स्यावतार जो भगवान विष्णु ने सृष्टि को प्रलय से बचाने के लिए लिया था। फिर है कूर्म अवतार, जिसमें भगवान विष्णु ने कूर्म (कछुए) का अवतार लेकर समुद्र मंथन में सहायता की थी। तीसरा है वराह अवतार, भगवान नरसिंह, वामन अवतार, श्रीराम अवतार और फिर श्रीकृष्ण का अवतार, जिसपर दर्शक पहले से ही मोहित हैं। शो में कृष्ण का किरदार निभा रहे सुमेध मुदगलकर ने बताया कि दर्शकों को इस सात अवतार वाले ट्रैक में बहुत कुछ नया सीखने और देखने को मिलेगा। इस बार भगवान नरसिंह का किरादर दर्शकों को देखने को मिलेगा और उनके अवतार का जन्म किस प्रकार हुआ इसकी जानकारी दर्शकों को मिलेगी।जब लोग कृष्ण से इतना प्यार करते हैं तो मुझे यह पूरी उम्मीद है कि उनके हर अवतार को देखकर दर्शकों का मन खुश हो जाएगा। शो के इस ट्रैक के लिए हमने बहुत मेहनत की है। जहाँ मैंने हेवी मेकअप के साथ एक्टिंग की है। मुझे उम्मीद है मेरे फैन्स को मेरा हर अवतार पसंद आएगा। ऐसे में यह तो तय है की सुमेध (कृष्ण) के फैन्स उन्हें भगवान नरसिंह के अवतार में देखकर बहुत खुश होंगे। देखते रहिए राधा कृष्ण शो हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ स्टार भारत पर
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।