ताज़ा ख़बर

कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के संस्थापक को हस्तगत हुआ इंस्टीट्यूट आफ इमिनेंस टैग का परिपत्र

भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत के जिन चुने हुए विश्वविद्यालयों को इंस्टीट्यूट आफ इमिनेंस टैग 02 अगस्त, 2019 को जारी किया था वह परिपत्र उन्हें अब हस्तगत हो चुका है। उनके अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश के कुछ उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों को वे वर्ल्ड क्लास विश्वविद्यालय बनायें और उनकी ऐतिहासिक पहल पर भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कीट डीम्ड विश्वविद्यालय को इंस्टीट्यूट आफ इमिनेंस टैग प्राप्त हुआ है। प्रो सामंत के अनुसार यह इंस्टीट्यूट आफ इमिनेंस टैग भारत के कुल 5 सरकारी तथा 5 निजी संस्थानों को प्रदान किया गया है जिसमें कीट डीम्ड विश्वविद्यालय ओडिशा से एकमात्र विश्वविद्यालय है। प्रो सामंत के अनुसार 1997 में डीम्ड विश्वविद्यालय के रुप में भारत सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मान्यता दी। उसके उपरांत कीट को निरंतर अनेकानेक विश्वस्तरीय प्रशस्तियां एवं मान्यताएं मिलती रहीं हैं। कीट को मिले इंस्टीट्यूट आफ इमिनेंस का टैग मिलने पर कीट-कीस के संस्थापक और लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरीयाल निशंक और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आदि के प्रति हार्दिक आभार और कृतज्ञता जताई। पत्रकार सम्मेलन को कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच महंती और कुलसचिव प्रो एस सामंत ने भी संबोधित किया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के संस्थापक को हस्तगत हुआ इंस्टीट्यूट आफ इमिनेंस टैग का परिपत्र Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in