ताज़ा ख़बर

चार दिवसीय सातवीं कीट रुट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न

भुवनेश्वर। कीट में आयोजित चार दिवसीय सातवीं कीट रुट कोर्ट प्रतियोगिता 15 सितंबर को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में अव्वल आई मुंबई प्रवीण गांधी लॉ कालेज की टीम जिसे बेस्ट मेमोरियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उसी कालेज के जेसिका ठक्कर को बेस्ट स्पीकर का अवार्ड भी मिला। तमिलनाडु नेशनल लॉ विश्वविद्यालय की टीम प्रथम उपविजेता और ओपी जिन्दल ग्लोबल ला स्कूल की टीम द्वितीय उपविजेता घोषित हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति दीपक मिश्र (पूर्व मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में रिवर्स लौजिक स्पेक्युलेशन बाई रीजनिंग पावर मेक इट रीयलिटी। को अपनाने का संदेश दिया। उनके अनुसार अदालत में अधिवक्ताओं द्वारा कोई भी मामला हार जाना जैसे युद्ध में हार जाने जैसा होता है। ऐसे में उसे बौद्धिक स्तर पर विवेकशील बनने की आवश्यकता है। उसे अपने अन्दर आत्मविश्वास पैदा करने की जरुरत है। ओडिशा के पूर्व एडवोकेट जेनेरल सूर्य प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह पहले से मानकर अदालत में किसी केस को लड़ना कि अधिवक्ता लॉ का ज्ञाता है यही काफी नहीं होता। उसके लिए स्वविवेक और लॉ का ज्ञान आदि भी अपेक्षित है। न्यायमूर्ति देवव्रत दस (न्यायधीश, ओडिशा उच्च न्यायालय) ने यह अपेक्षा की कि प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाली कीट रुट प्रतियोगिता में उत्तरोतर विकास होगा जिससे पूरे भारत से और अधिक टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी। दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश, महाराष्ट्र ला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो भवानी प्रसाद पण्डा, भारतीय उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट विवेक नारायण शर्मा कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस महंती, प्रो सुभाष चन्द्र रैना, निदेशक कीट ला स्कूल आदि ने भी चार दिवसीय आयोजन को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन किया प्रो प्रतीति नायक प्रतियोगिता फेकेल्टी कन्वेनर ने।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: चार दिवसीय सातवीं कीट रुट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in