ताज़ा ख़बर

कीस-दिल्ली ने मनाया अपना सातवां स्थापना दिवस

नई दिल्ली। कीस-दिल्ली ने अपना सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसका सम्मिलित रुप से आयोजन एनसीटी दिल्ली और कीस-भुवनेश्वर ने किया था। उक्त समारोह में राजेन्द्र पाल गौतम दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति और आदिवासी एवं सहकारिता मंत्री और दिल्ली सरकार के राजीव यदुवंशी प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बतौर समारोह के सम्मानित अतिथि के रुप में पधारकर स्कूल के बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने अपने-अपने संबोधनों में यह बताया कि कीस-दिल्ली में बच्चों को उत्कृष्ट तालीम के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार के संसाधनों आदि का प्रयोग किया जाता है। आज उत्कृष्ट शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा बच्चे अनुशासित जीवन जी कर और अध्ययनरत होकर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं जो आज की आवश्यकता है। कीट-कीस भुवनेश्वर के संस्थापक तथा लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने अपने संबोधन में एनसीटी दिल्ली के प्रति आभार जताते हुए यह बताया कि कीस, ओडिशा का एक अग्रणी शैक्षिक एनजीओ है जो समाज के उपेक्षित एवं समाज के विकास की मुख्य धारा से वंचित आदिवासी बच्चों को उत्कृष्ट सह जीवनोपयोग उत्कृष्ट नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराकर उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास पिछले 25 वर्षों से करते आ रहा है। उन्होंने दिल्ली-कीस के खोले जाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए यह बताया कि दिल्ली सरकार के निवेदन पर यह कीस की दिल्ली शाखा खोली गई जहां पर समाज के गरीबी रेखा के नीचे गुजर-वसर करनेवाले अभिभावकों के बच्चों को इसके माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। आज कीस-दिल्ली इसापुर और नजाफगढ़ के इलाके के बच्चों को पिछले सात सालों से उत्कृष्ट और जीवनोपयोगी शिक्षा उपलब्ध कराते आ रहा है। आज वह अपना सातवां स्थापना दिवस यादगार तरीके से मना रहा है। इसके लिए सभी को उनकी ओर से हार्दिक शुभ कामना। उन्होंने कीस-दिल्ली के बच्चों और उनके अभिभावकोें को यह आश्वस्त किया कि जो भी मेधावी बच्चे कीस-दिल्ली से बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आएंगे उनमें से बेस्ट 10 को वे कीट में मुफ्त तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराएंगा। उन्होंने समारोह में आमंत्रित सम्मानित मेहमानों के प्रति आभार जताया। मौके पर दिल्ली इसापुर और नजाफगढ़ के ग्रामप्रधानों ने संस्थापक प्रो अच्युत सामंत को उनकी शैक्षिक पहल ,उनके इलाके में उनके बच्चों के लिए कीस-दिल्ली खोलने हेतु और कीस-दिल्ली में उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रो अच्युत सामंत को अपने इलाके की ओर से सम्मानित किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कीस-दिल्ली ने मनाया अपना सातवां स्थापना दिवस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in