ताज़ा ख़बर

विजय खण्डेलवाल बने खण्डेलवाल वैश्य महासभा के नये राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली। अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के 34वें महा अधिवेशन में कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विजय खण्डेलवाल को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के नये राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में चुन लिया गया।अधिवेशन में पूरे भारत से हजारों प्रतिनिधियों से खण्डेलवाल के नाम का समर्थन किया। वहीं ओडिशा से अक्षय खण्डेलवाल, विनय खण्डेलवाल, उमेश खण्डेलवाल, भगवान गुप्ता और ज्योति खण्डेलवाल को नई कार्यकारिणी में स्थान मिला है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा का मुख्यालय राजस्थान जयपुर में है और यह संस्था लगभग 105 साल पुरानी संस्था है। अपनी प्रतिक्रिया में विजय खण्डेलवाल ने बताया कि वे एक नि:स्वार्थ समजसेवी हैं और अब वे कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा के नये राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में कार्य करेंगे। वे अपनी नई जिम्मेदारी से बहुत प्रसन्न नजर आये।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विजय खण्डेलवाल बने खण्डेलवाल वैश्य महासभा के नये राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in