

कटक। गणेशोत्सव के अवसर पर आयोजक गणेश प्रसाद कन्दोई द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी ओर से अखिल भारतीय हास्य-व्यंग्य हिन्दी कवि सम्मेलन कराया गया। इसमें आमंत्रित कवि अभिराम पाठक बुंदेलखण्ड, कवयित्री गौरी मिश्रा नैनीताल, कवि संजय सनम कोलकाता और कवि मुन्ना बैटरी मंदसौर आदि ने देशप्रेम, मातृप्रेम, पितृप्रेम, बहनप्रेम, देश के अमर शहीदों की बलिदानी की गाथा, 05अगस्त,2019 को भारतीय संसद द्वारा संविधान के अनुच्छेद: 370 को संविधान संशोधन द्वारा कश्मीर से समाप्त करने, कश्मीर की सुंदरता और 24 मार्च,1931 के बदले 23 मार्च,1931 को ही अंग्रेजों द्वारा अमर शहीद भगत सिंह को फांसी देने पर आधारित अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया। कवयित्री गौरी मिश्रा की कविता वंदना और जहां दुश्वार हैं राहें, वही आराम लिखा है, यों लगता है मोहब्बत का कोई पैगाम लिखा है, ओजस्वी कवि अभिराम पाठक की कविता बात ध्यान से सुन लेना, है शाह शौर्य के आसन पर,भूल न जाना कहीं भूल से मोदी है सिंहासन पर और मंच संचालक कवि संजय सनम की कविता हम नजरों से खुमारी भर देते हैं, महफिल में जवानी भर देते हैं- को श्रोताओं ने विशेष रुप से अपनी करतल ध्वनियों से सराहा। कवियों का स्वागत आयोजक श्री गणेश कन्दोई ने उनको ससम्मान अंगवस्त्र आदि भेंटकर किया। उक्त कविसम्मेलन में कटक,भुवनेश्वर और जटनी से अनेक कविताप्रेमीगण उपस्थित होकर कवितापाठ का भरपूर आनन्द उठाये और आत्मीय प्रेम-सद्भाव के प्रोत्साहन स्वरुप रात्रिभोज किये।
प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।