भुवनेश्वर। भारत पर्यटन भुवनेश्वर द्वारा हिन्दी पखवाड़े के दौरान स्थानीय हिन्दी कवियों को आमंत्रित कर हिन्दी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। भारत पर्यटन भुवनेश्वर की सहायक निदेशक रश्मि सोनिया तिर्की ने समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय नं.6 पोखरीपुट, भुवनेश्वर के अवकाश प्राप्त प्राचार्य अशोक पाण्डेय और सम्मानित अतिथिगण कवि किशन खण्डेलवाल, कवयित्री सीमा अग्रवाल, कवयित्री ऋतु महिपाल, कवयित्री रींकु तौनक, कवयित्री निधि गर्ग और कवि आर्यमन चेतस पाण्डेय आदि का पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के निर्देशानुसार वे कार्यालय में हिन्दी पखवाड़ा मना रही हैं। समारोह के मुख्य अतिथि अशोक पाण्डेय ने बताया कि भारत के सभी विभागों, मंत्रालयों और उपक्रमों आदि में हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है। इसके मनाये जाने का उद्देश्य भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संघ की राजभाषा हिन्दी के कार्यालयीन प्रयोग को बढ़ावा देना है। श्री पाण्डेय ने बताया कि भारत में जितनी भी भाषाएं बोली जाती है, उनमें हिन्दी सबसे लोकप्रिय जनसम्पर्क की भाषा है। इसमें बोलना आसान और सरल है। आज आयोजित यह कवि सम्मेलन निश्चित रुप से भारत पर्यटन के माध्यम से यहां उपस्थित ओडिशा पर्यटन के सभी अधिकारियों और सहयोगियों के हिन्दी प्रेम को बढ़ाएगा। आमंत्रित कवियों ने पारिवारिक, सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक और श्रृंगारी विषयों पर अनेक कविताएं प्रस्तुत कीं। सबसे अच्छा लगा कवि किशन खण्डेलवाल और कवयित्री रींकु द्वारा चन्द्रयान-2 पर आधारित कविता पाठ। मंच संचालन किया निधि गर्ग ने जबकि रश्मि सोनिया तिर्की सहायक निदेशक भारत पर्यटन भुवनेश्वर ने आमंत्रित सभी मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका सम्मान किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।