भुवनेश्वर। पहली सितंबर को सायंकाल कटक-भुवनेश्वर राजमार्ग के किनारे श्रीरामनगर में अवस्थित बाबा रामदेवजी रुणीचावाले मंदिर में मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल के नेतृत्व में बाबा रामदेवजी रुणीचावाले का जन्मोत्सव भव्य जागरण के रुप में आयोजित हुआ जिसमें कटक के विख्यात भजन गायक अजित बुच्छा और गायकी टोली ने अनेक भजन प्रस्तुत किये। बाबा का दरबार आकर्षक रुप में सजा हुआ था जिसमें शाम: 6.00 बजे से लेकर 9.30 बजे तक जागरण का कार्यक्रम हुआ। आगत सभी भक्तों ने बाबा के जन्मदिन पर उनके दर्शन किये। गौरतलब है कि पीरों के पीर भगवान विष्णु के अवतार स्वरुप माने जाते हैं बाबा रामदेवजी रुणीचावाले जिनके जागरण के आयोजन से चारों तरफ अमन-चैन, शांति और सद्भावना रहती है। उसी उद्देश्य से श्रीरामनगर में यह आयोजन समय-समय पर बाबा रामदेवजी सेवा समिति की ओर से आयोजित होता है जिसमें भारत के अलग-अलग शहरों से भी जम्मा जारगण कलाकारों को आमंत्रित कर जम्मा जारगण कराया जाता है। इस अवसर पर अध्यक्ष महिपाल और कोषाध्यक्ष शुभकरण भुरा समेत अनेक को सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मण महिपाल अध्यक्ष, शुभकरण भुरा कोषाध्यक्ष के साथ-साथ प्रकाश भुरा, मनसुख सेठिया और नवरतन बोथरा आदि का विशेष सहयोग रहा जबकि आगत भक्तों को बाबा के दर्शन कराने में मंदिर के पुजारी के साथ-साथ राजेश सर्राफ आदि का सहयोग प्रशंसनीय रहा। सेवा समिति की ओर से यह जानकारी दी गई कि आनेवाले 08 सितंबर को दशमी के दिन मंदिर में बाबा का बड़ा प्रोग्राम होगा। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।