भुवनेश्वर। भंजकला मण्डप में सायंकाल आपणो परिवार भुवनेश्वर की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नन्दोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष कमल चन्दुका के नेतृत्व में आयोजित समारोह में आपणो परिवार के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रुप में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ समेत अनेक आमंत्रित मेहमान उपस्थित थे। परम्परागत दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत अध्यक्ष कमल चंदुका ने ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशीलाल का नन्दोत्सव संदेश पढ़कर सुनाया जो अपनी व्यस्तता के कारण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा नहीं ले सके थे। अवसर पर आपणो परिवार के बच्चों एवं महिलाओं ने सबसे पहले गणेश वंदना की उसके उपरांत लड्डु गोपाल को झूले में झूलाया, श्रीकृष्ण के जीवन की चार अलग-अलग अवस्थाओं पर आधारित अभिनय प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश था। अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश था। कलाकारों ने राधाकृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया। आपणो परिवार के राजेश पटवारी ने श्रीकृष्ण के गीता-संदेश को बताया। बाल कलाकारों को कार्यक्रम के अंत में उनके प्रस्तुत उम्दा प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सीए विमल चंदुका के साथ उपाध्यक्ष आशीष रुंग्टा, सचिव सुशील अग्रवाल और कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल आदि समेत सभी सहयोगियों का सहयोग सराहनीय रहा। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।