ताज़ा ख़बर

भजन गायक अजय सिंह ने किया बाबा रामदेवजी महाराज रुणीचावाले का भव्य जागरण

भुवनेश्वर। बाबा रामदेव रुणीचावाले मंदिर रामनगर धाम कटक-भुवनेश्वर के बीच बीकानेर के मशहूर भजन गायक अजय सिंह के द्वारा बाबा रामदेवजी महाराज रुणीचावाले का भव्य जागरण गायन हुआ। उक्त अवसर पर गायक अजय सिंह का स्वागत अंगवस्त्र और मोतियों की माला आदि भेंटकर मंदिर के अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल द्वारा किया गया। गायक अजय सिंह ने सबसे पहले गणेश वंदना की आप भी आना रिद्धिसिद्धि लाना उसके उपरांत गुरु वंदना के रुप में तेरे एहसान का बदला चुकाया नहीं जा सकता, न देना चाहे साथ मेरा..., देशप्रेम और देश के अमीर शहीदों के नाम एक फूल तेरी समाधि पर रखकर... जैसे अनेक सुमधुर गीतगायन के उपरांत बाबा रामदेवजी महाराज रुण्ीचावाले का अनेक भजन उन्होंने पेश किया जिसमें उनका साथ अनेक श्रोताओं ने उनके साथ नृत्यकर दिया। अवसर पर मंदिर सेवासमिति के अनेक असाधारण सहयोग देनेवालों को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मण महिपाल के कुशल नेतृत्व में और सचिव लालचंद मोहता, कोषाध्यक्ष शुभकरण भुरा, भीकमचंद दुधोड़िया, दाऊदयाल अग्रवाल, प्रकाश भुरा, मनसुखलाल सेठिया, संयोजक नवरतन बोथरा, घनश्याम पेडीवाल, हरिप्रसाद पारीक, राजेश सराफ, रमेश जैन, मनोज दुग्गड़, पवन कोचर, पंकज पुगलिया, उम्मेद कोठारी, अजित बुच्चा, मंदिर के पुजारी पण्डित जोगीजी और नवलजी आदि द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान कर आयोजन को यादगार बनाया गया। लगभग 1500 बाबा भक्तों ने भव्य जागरण का आनन्द उठाया और अंत में प्रसादसेवन किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भजन गायक अजय सिंह ने किया बाबा रामदेवजी महाराज रुणीचावाले का भव्य जागरण Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in