ताज़ा ख़बर

ऊषा ने दक्षिण भारतीय बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये लॉन्च किया पावर-पैक्ड मिक्सर-ग्राइंडर्स

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने दक्षिणी राज्यों में अपने किचन एप्लायंसेज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिये कलरफुल मिक्सर ग्राइंडर्स की एक श्रृंखला लॉन्च की है। ऊषा थंडरबोल्ट मिक्सर ग्राइंडर खासतौर से उन घरों पर लक्षित है, जहां पर ग्राइंडिंग प्रोसेस किचन के रोजाना के कामों का एक हिस्सा है। शुरूआत में यह मिक्सर ग्राइंडर दो रंगों- रेड एवं मैजेंटा में उपलब्ध होगा। थंडरबोल्ट 800 वॉट के पावर से युक्त है, जो तेजी से और बेहतर ग्राइंडिंग देता है। ऊषा मिक्सर-ग्राइंडर में मौजूद सर्वोत्कृष्ट मोटर 100 प्रतिशत कॉपर से बना है और भरोसेमंद एवं टिकाऊ है। थंडरबोल्ट की डिजाइन आकर्षक, स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट है, जोकि इसे निम्न वाइब्रेशन के साथ स्थिर बनाता है और इसे किचन में आसानी से स्टोर करके रखा जा सकता है। इसके अलावा, इन मिक्सर ग्राइंडर्स को पारदर्शी एवं कभी नहीं टूटने वाले ढक्कनों के साथ पेश किया गया है। इससे आप ग्राइडिंग प्रोसेस को आसानी से देख सकते हैं। साथ ही इसका स्टेनलेस स्टील जार हाइजेनिक होने के साथ ही टिकाउ भी है। तीन स्टेनलेस स्टील जार्स एवं फूड सेफ ब्लेड्स के साथ, यह मिक्सर ग्राइंडर आपको हर बार किचन में कुछ अतिरिक्त करने में सक्षम बनाता है। इस्तेमाल में सुरक्षित बनाते हुये एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किये गये इन उत्पादों में कई बेमिसाल सुरक्षा खूबियां हैं, जैसे कि एबीएस शॉकप्रूफ बॉडी और ओवरलोडिंग से बचाव के लिये आॅटो कट-आॅफ।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ऊषा ने दक्षिण भारतीय बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये लॉन्च किया पावर-पैक्ड मिक्सर-ग्राइंडर्स Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in