ताज़ा ख़बर

नहीं रहीं सुषमा स्वराज

नई दिल्ली। भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार की देर रात नधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं। वह 67 साल की थीं। अपने निधन से करीब तीन घंटे पहले ही उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 पर कहा था कि प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन, मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके जाने से भारतीय राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया है। सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की अलग महिला थीं, जो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं। सुषमा स्वराज के निधन के वक्त भाजपा नेता नितिन गडकरी और हर्षवर्धन एम्स में मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक एम्स की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया था। सुषमा स्वराज के निधन के खबर से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई। भाजपा सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नहीं रहीं सुषमा स्वराज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in