नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज से जुड़ी कई बातों को लोगों के सामने रखा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- वह अपने विचारों की बेहद पक्की थीं और वह उनपर अडिग भी रहीं। उनका भाषण न सिर्फ प्रभावी होता था बल्कि प्रेरणादायक भी होता था। पीएम मोदी ने कहा कि एक कार्यकर्ता और साथी के रूप में सुषमा जी हमें काफी कुछ देकर गईं हैं, उस विरासत को संवारना और सजाना हमारा कर्तव्य है।
पीएम मोदी ने कहा, सुषमा जी एक बहुमुखी प्रतिभा वाली शख्सियत थीं, भाजपा कार्यकतार्ओं ने उन्हें नजदीक देखा और समझा है। मुझे आज भी याद है कि मैं और वेंकैया नायडू जी सुषमा जी से मिलने जा रहे थे और उनसे कर्नाटक में चुनाव लड़ने की अपील कर रहे थे। नतीजा हमें पता था, लेकिन इस बात से साबित होता है कि वह चुनौती लेने से कभी पीछे नहीं हटती थीं। मोदी ने कहा, जो कोई भी विदेश मंत्रालय से जुड़ा होता है तो प्रोटोकॉल के तहत बंधा होता है, लेकिन सुषमा दी एक कदम आगे बढ़कर लोगों को जवाब देती थीं, उन्होंने मंत्रालय को पीपल फ्रेंडली बनाया। बता दें कि सुषमा स्वराज का छह अगस्त को रात में दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। कुछ साल पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।