मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए चली आ रही रस्साकशी आखिरकार शुक्रवार को समाप्त हुई। मुंबई में लगभग शाम सवा छह बजे शुरू हुई प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर से रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी गई। रवि शास्त्री 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शास्त्री तीसरी बार टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए 2 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसके बाद कपिल देव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल ने 6 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया था। जिसमें तीन भारतीय तो तीन विदेशी उम्मीदवार थे। कपिल देव ने बताया कि कोच के दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर रही। माइक हेसन दूसरे और टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमंस जैसे विदेशी नाम इस होड़ में थे, हालांकि सिमंस ने आखिरी पलों में निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को इस रेस से अलग कर लिया था। दूसरी ओर पूर्व भारतीय फिल्डिंग कोच रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत जैसे भारतीय उम्मीदवारों से रवि शास्त्री को सीधी टक्कर थी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।