ताज़ा ख़बर

बीजू पटनायक स्पोर्ट्स अवार्ड मिला कीट-कीस को

भुवनेश्वर। जयदेवभवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कीट-कीस को उसके स्पोर्ट्स में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय असाधारण उपलब्धियों और अत्याधुनिक खेलकूद संसाधनों के लिए बीजू पटनायक स्पोर्ट्स अवार्ड प्रदान किया। अवार्ड कीट-कीस के संस्थापक और लोकसभा बीजू जनता दल सांसद प्रो अच्युत सामंत ने ग्रहण किया। अवार्ड में प्रो सामंत ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से चमचमाती ट्राफी के साथ-साथ एक लाख रुपये का कैश अवार्ड ग्रहण किया। अपनी प्रतिक्रिया में प्रो सामंत ने बताया कि वे बीजू पटनायक खेल अवार्ड प्राप्तकर बहुत प्रसन्न हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कीट-कीस दोनों डीम्ड विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट तालीम के साथ-साथ वहां के बच्चों और युवाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए खेल पर भी विशेष ध्यान वे देते हैं। साथ ही साथ दोनों डीम्ड विश्वविद्यालयों की खेल प्रतिभाओं की खोजकर उन्हें उचित अवसर प्रदान करते हैं। उनके अनुसार समय-समय पर राष्टीय और अन्तर्राष्टीय स्तर पर आयोजित होनेवाली अनेक खेल स्पर्धाओं में कीट-कीस के मेधावी खेल प्रतिभाएं सदैव हिस्सा लेती रही हैं और कीट-कीस के साथ-साथ ओडिशा समेत पूरे भारत का नाम रौशन करती रही हैं। उनके अनुुसार उनका मुख्य फोकस 2024 ओलंपिक है जिसमें कीट-कीस के अनेक असाधारण खेल प्रतिभाएं हिस्सा लें। उस पर उनका विशेष ध्यान है और उसके लिए वे सघन प्रशिक्षण आदि कीट-कीस में चला रहे हंै। प्रो सामंत ने कीट की उड़नपरी दुती चांद और कीस की भाग्यलक्ष्मी बारिक को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा प्रोत्साहित किये जाने पर उनका विशेष आभार जताया है। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बीजू पटनायक स्पोर्ट्स अवार्ड मिला कीट-कीस को Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in