भुवनेश्वर। रवीन्द्र मण्डप में उद्योगपति एवं समाजसेवी महेन्द्र कुमार गुप्ता को उद्योग क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए चिंता-व-चेतना नेशनल वर्षा सम्मान:2019 से सम्मानित किया गया। मौके पर संस्कृति, आतिथ्य, संगीत, बहादुरी, पर्यटन, नृत्य के क्षेत्र में सुचिस्मिता मंत्री, सत्यब्रत महंती, डा आद्याशा दास,कर्नल देवव्रत स्वाईं, अक्षय कुमार पात्र, कमान अधिकारी दयानिधि तांती, डा नजीज आलम, के कृष्णन, सतीश मोहन, सतीश राघवन, पीपी कृष्णन, डा सस्मिता त्रिपाठी, श्रावणी मित्रा, गायक सम्राट प्रह्लाद साहू और किशोर चन्द्र होता को भी समारोह के मुख्य अतिथि संत बाबा रामनारायण दास, अतिथि ओडिशा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चन्द्र पण्डा, कीट-कीस की अध्यक्ष शाश्वती बल, संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डा सहदेव साहू और महासचिव सुरेन्द्र दास आदि द्वारा सम्मानित किया गया। अपने आभार प्रदर्शन में उद्योगपति महेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वे चिंता-व-चेतना नेशनल वर्षा सम्मान:2019 से सम्मानित होकर अति प्रसन्न हैं। स्वागत की औपचारिकता संस्था के महासचिव सुरेन्द्र दास ने पूरी की। अपने संबोधन में बाबा रामनारायण दास ने अपने संबोधन में अध्यात्म्य और संस्कृति को एक-दूसरे का पूरक बताया। मंत्री अशोक पण्डा ने बताया कि आज ओडिशा संस्कृति को बचाये रखने के क्षेत्र में चिंता-व-चेतना का सहयोग सराहनीय है जो पिछले कुल लगभग 41 वर्षों से यह संस्था करती आ रही है और इसके लिए संस्था के महासचिव सुरेन्द्र दास का योगदान अभूतपूर्व है। शाश्वती बल ने आयोजन को प्रकृति में वर्षा के आगमन के समय अलौकिक खुशी का एक बहुत बड़ा उपहार चिंता व चेतना की ओर से बताया जिसमें आत्मीयता का शंखनाद है। आभार प्रदर्शन डा सहदेव साहू ने व्यक्त किया। मंच संचालन डा मृत्युंजय रथ ने किया। गौरतलब है कि आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव 29 अगस्त को संपन्न होगा जिसमें 28-29 अगस्त को रवींद्र मण्डप में सायंकाल अनेक ख्यातिप्राप्त अदाकार अपनी ओडिशी आदि नृत्यों का प्रदर्शन करेंगे। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।