भुवनेश्वर। नयापली स्थित प्रो अच्युत सामंत के निवास स्थल पर उनकी माताजी और ओडिशा की जानी-मानी समाजसेविका स्व. नीलिमा रानी सामंत का तीसरा श्राद्धदिवस मनाया गया। प्रो सामंत ने अपने हाथों से अपनी स्व. मां के लिए भोजन पकाया और अपने निवासस्थल के उत्तरी भाग में उन्हें समर्पित किया। अवसर पर प्रो सामंत ने अपनी ओर से सैकड़ों ब्राह्मणों को भोजन कराया और उन्हें यथोचित दान-दक्षिणा दिया। वहीं अपने स्मार्ट विलेज कलराबंक जाकर रामकथा व्यास बाबा रामनारायण दास द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन कराया। स्व. नीलिमा रानी सामंत की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अपने द्वारा निर्मित रामदरबार मंदिर में बड़े आकर में पूजा-पाठ कराया। भजन-संकीर्तन और कलराबंक गांव के लोगों को भोजन कराया। प्रो सामंत ने अपनी मां की स्मृति में यह बताया कि सभी की मां उनकी मां जैसी हो। आज भी उनकी स्व. मां नीलिमा रानी सामंत उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। वे जबतक जीवित रहीं वे सचमुच उनकी सच्ची मित्र, दार्शनिक और पथप्रदर्शिका रहीं। आज उनके ही आशीर्वाद से प्रो सामंत कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के प्राणप्रतिष्ठा हैं और साथ में लोकसभा सांसद भी। उन्होंने कीट-कीस समेत देश के सभी युवाओं से अपनी-अपनी मां के आदर-सम्मान करने और उनके बताये हुए अच्छे रास्ते पर चलने का संदेश दिया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।