भुवनेश्वर। स्थानीय भंजकला मण्डप में मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर-परिवार ने हर्षोल्लास के साथ तीजोत्सव मनाया। सावन महीने में आयोजित तीजोत्सव के मुख्य अतिथि रहे ओडिशा प्रदेश सरकार के एसएसइपीडी मंत्री अशोक चन्द्र पण्डा और आमंत्रित विशिष्ट अतिथि थीं सांसद डा राजश्री मल्लिक। स्वागत की औपचारिकता मंच के अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल ने पूरी की। उन्होंने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का संक्षिप्त परिचय के साथ मंच के समस्त सेवा प्रकल्पों की संक्षिप्त जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सावन के महीने में उत्तर भारत में यह तीजोत्सव सिंद्धारा के रुप में भी मनाया जाता है। मुख्य अतिथि मंत्री अशोक चंद पण्डा ने कहा कि मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर का यह आयोजन ओडिया-राजस्थानी संस्कृति की एकता को सुदृढ़ करता है जो मंच की ओर से एक अच्छा और सफल प्रयास है। वहीं डा राजश्री मल्लिक ने कहा कि सावन मास में इस आयोजन का उद्देश्य हमारे समाज की महिलाओं के गृहस्थ जीवन को आज के दिन नये-नये परिधानों और आभूषणों से सुसज्जित होकर एकसाथ आनन्दमय और सुखमय तरीके से नाच-गाकर खुशी मनाने का दिन है। उन्होंने मंच की महिलाओं को तीजोत्सव की अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दीं। मौके पर मंच परिवार के बच्चों, युवतियों, महिलाओं और पुरुषों द्वारा गणेश वंदना से लेकर तीज के अनेक मोहक संगीत-नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ समेत अनेक स्थानीय मारवाड़ी समुदाय के संगठनों के प्रमुख उपस्थित होकर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाए। आयोजन को सफल बनाने में मंच के सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों का पूर्ण सहयोग रहा। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।