भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री नबकिशोर दास द्वारा मरीजों की चिर प्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखकर एससीबी मेडिकल कालेज कटक में नये अत्याधुनिक मोलेकुलर गेनोमिक डायग्नोसीस एण्ड रिसर्च लैब का उद्घाटन किया गया। अब वहां पर मलेरिया, टीबी, प्रिकैंसरस वाईरस टेस्ट, आईसीयू में मेथिसिलीन रेसिस्टेंट बैक्ट्रीयल इन्फेक्शन टेस्ट, ड्रग सेंस्टीविटी टेस्ट, डीएनए टेस्ट, डायेबटिक मेलीटस, हाईपर टेंशन और डिप्रेशन आदि के टेस्ट मरीज नि:शुल्क टेस्ट करा सकते हैं। अपने संबोधन में मंत्री नब किशोर दास ने कहा कि इन सभी टेस्टों की सुविधाएं पूर्व में एससीबी मेडिकल कालेज कटक में उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। एक तो उसके लिए उन्हें अच्छे निजी टेस्ट लैब में काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे, दूसरी देसरी बात यह कि टेस्ट की रिपोर्ट आने में कम से 15 से 20 दिन लग जाते थे। उनके अनुसार एससीबी मेडिकल कालेज कटक में कुल 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार लैब में सभी प्रकार के टेस्ट की अत्याधुनिक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।