भुवनेश्वर। कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने 12अगस्त अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस कंधमाल के उत्साही युवाओं के साथ मनाया तथा अपने ऐतिहासिक युवा अभियान हमारा कंधमाल का आरंभ किया। अपने संबोधन में प्रो सामंत ने युवाओं को बताया कि भारत विश्व का एक युवा देश है जहां पर अवसर की अनेक संभावनाएं हैं और इसे कामयाब सिर्फ देश के युवा ही कर सकते हैं।इस अवसर पर उन्होंने कंधमाल के युवाओं को स्व को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश देते हुए अन्य युवाओं को भी स्वावलंबी बनाने का संदेश दिया। इसक्रम में उन्होंने अपने जीवन का उल्लेख करते हुए यह बताया कि जिस प्रकार उन्होंने अपने बाल्यकाल के घोर आर्थिक संघर्ष से लड़ते हुए अपने आपको स्वावलंबी बनाये तथा अपने भाई-बहनों और अपने मित्रों को भी आत्मनिर्भर बनाये ठीक उसी प्रकार यहां के युवाओं को भी करना चाहिए। आज कंधमाल के युवाओं को अपने कर्तव्य का ज्ञान होना भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं के प्रति उनके अभिभावकों की भूमिका और युवाओं का अपने अभिभावकों के साथ अपने बड़े-बुजुर्गों के प्रति भूमिका की बात कही। अन्तर्राष्टीय युवा दिवस के महत्त्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने युवाओं द्वारा बेहतर समाज के गठन में उनकी अहम् भूमिका को भी स्पष्ट किया। उनके अनुसार कंधमाल युवा के पास अथाह साहस, शक्ति और उत्साह है जिन्हें वे समाजहित में लगायें। वे ह्यहमारा युवा कंधमालह्ण अभियान को भी सार्थक बनायें। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।