भुवनेश्वर। भद्रक के सालानंदी अस्पताल में ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल द्वारा पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदास जी अग्रवाल की पावन स्मृति में श्री रामदास मेमोरियल डायलेसिस सेण्टर का उद्घाटन किया गया। नया डायलेसिस सेंटर रॉटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3262 के पूर्व डीजी और स्वर्गीय रामदासजी अग्रवाल के दूसरे बेटे अजय अग्रवाल ने खोला है। अपने संबोधन में समारोह के मुख्य अतिथि प्रो गणेशीलाल (राज्यपाल ओडिशा) ने कहा कि यह जानकर उनको खुशी हुई कि स्वर्गीय रामदास ने कुछ किया है। राज्यपाल के अनुसार इस डायलेसिस सेंटर के खुलने से भद्रक के आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों के इलाज में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। इस अवसर पर ओडिशा सरकार के पर्यटन,ओडिया भाषा तथा संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही, भद्रक की सांसद मंजुलता मण्डल, स्थानीय विधायक संजीव कुमार मल्लिक, रोटरी डीजी सीए देवाशीष मिश्र आदि सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित होकर समारोह को संबोधित किये। अपने स्वागत संबोधन में अजय अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय पिता रामदासजी अग्रवाल को एक नि:स्वार्थ समाजसेवी बताया और यह भी घोषणा की कि आनेवाले दिनों में कुल 10 करोड़ की लागत से वे अपने पिताजी के नाम पर ओडिशा के पहले टोमा सेण्टर को भी ओडिशा सरकार के सहयोग से भद्रक में खोलेंगे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन शिशिर मिश्र ने किया जबकि मौके पर अनेक रोटेरियन,स्थानीय आमंत्रित मेहमानगण तथा वहां के अस्पताल के सभी डाक्टर आदि उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब भद्रक और रोटरी क्लब मिड टाउन का पूर्ण सहयोग रहा। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।