नई दिल्ली। मलयेशिया में रह रहे विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की कोशिशों में जुटी एनआईए को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंटरपोल ने इस संबंध में उसके अनुरोध को खारिज कर दिया। इंटरपोल ने 22 जुलाई को एनआईए के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। इंटरपोल ने नाइक के खिलाफ आरोपों को अस्पष्ट व निराधार करार देते हुए एनआईए के अनुरोध को खारिज कर दिया और कहा कि भारतीय अधिकारी उसके बारे में विश्वसनीय साक्ष्य पेश करने और उचित प्रक्रिया के पालन में नाकाम रहे।
सूत्रों का कहना है कि एनआईए नए सिरे से जाकिर के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग कर सकती है और इसके लिए जल्द ही नया प्रस्ताव इंटरपोल को सौंपा सा सकता है। इस बीच जाकिर नाइक ने खुद पर लगे आरोपों को एक बार फिर खारिज किया और इन्हें काल्पनिक करार दिया। बता दें कि जांच एजेंसी ने नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए सबसे पहले 2016 में अनुरोध किया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन दो महीने बाद ही इसे रद्द कर दिया गया, जिसके बाद से ही एनआईए इस दिशा में लगातार प्रयासरत रही, लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।