भुवनेश्वर। तेरापंथ भवन में हाल ही में उत्कल बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक सुभाष भुरा और उनकी पत्नी अंजना भुरा की ओर से दिव्यांग सेवा के तहत दिव्यांग मंगुली महंती को 65 हजार रुपए की ट्राई साइकिल दी गई। इसके लिए आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि अशोक चन्द्र पण्डा (ओडिशा सरकार के विज्ञान तथा तकनीकी,पब्लिक इंटरप्राइजेज,सामाजिक न्याय तथा दिव्यांग विभाग के मंत्री) और विशिष्ट मेहमान अनन्त नारायण जेना (भुवनेश्वर मध्य के विधायक) की गरिमामय उपस्थिति में ट्राई-साइकिल प्रदान किया गया। मौके पर भुवनेश्वर महानगर निगम की डेपुटी महापौर के.शांति, वीरेन्द्र बेताला, रतन मनोत, तेरापंथ युवा परिषद के अध्यक्ष, विकास बेताला, मनसुखलाल सेठिया, बच्छराज भुरा, नीरज ललानी, मनोज ललानी, दिलीप कातेला, नरेश मालो, विवेक बेताला और मुनीदेवी बेताला आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में मंत्री अशोक चन्द्र पण्डा ने बताया कि वैसे तो भुवनेश्वर जैन समाज पूरी तरह से भुवनेश्वर जनपद की नि:स्वार्थ सेवा कर रहा है फिर भी उनके विशेष आग्रह पर और तरुरतमंद दिव्यांग मंगुली महंती की जरुरत को ध्यान में रखकर अंजना भुरा और सुभाष भुरा की ओर से यह 65 हजार रुपये की ट्राई-साइकिल जो भेंट की गई उसके लिए वे दोनों पति-पत्नी के प्रति आभारी हैं। विधायक अनन्त नारायण जेना ने बताया कि हर वक्त तेरापंथ जैन समाज जरुतमंदों की दिल खोलकर मदद करता है। साइकिल की चाबी सहर्ष स्वीकार कर उसे चलाते हुए दिव्यांग मंगुली महंती ने अति प्रसन्नता का अनुभव करते हुए दाता सुभाष भुरा सपत्नीक के साथ-साथ ओडिशा सरकार के मंत्री अशोक पण्डा और विधायक अनन्तनारायण जेना के प्रति हार्दिक आभार जताया। प्रस्तुति : अशोक पाण्डेय
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।